यदि इतिहास खुद को दोहराता है तो यह शाहरुख खान और उनकी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये बुरी खबर है जिसे मंगलवार को ईडन गार्डन्स पर चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र के मैच में 55 रन की करारी हार झेलनी पड़ी.
यह 2008 की बात है जब सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स को हराकर पूरे शबाब पर थी लेकिन तीसरे मैच में सुपरकिंग्स ने 9 विकेट की बड़ी जीत से उसके विजय अभियान पर ऐसी रोक लगायी कि आखिर में वह छठे नंबर पर रही.
इस बार भी धोनी के धुरंधरों ने ही दादा के सेनानायकों का विजय रथ रोका. धोनी स्वयं के महानायक बने. टास जीतकर उनकी टीम जब पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी तो 17वें ओवर तक स्कोर तीन विकेट पर 115 रन था. धोनी (33 गेंद पर 66 रन) ने एस बद्रीनाथ (33 गेंद पर 43 रन) के साथ अंतिम तीन ओवर में 49 रन जोड़े और चौथे विकेट के लिये 109 रन की अटूट साझेदारी करके स्कोर तीन विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया.
अब गेंदबाजों की बारी थी जिन्होंने पहले ओवर से ही नाइटराइडर्स का बोरिया बिस्तर समेटने की तैयारी कर दी और गांगुली की सेना चुपचाप उन्हें अपना काम बखूबी अंजाम देते हुए देखती रही. नाइटराइडर्स की पूरी टीम 19.2 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गयी. हार के आदी बन चुके शाहरुख सन्न थे क्योंकि लगातार दो जीत दर्ज करने वाली टीम से उन्हें भी इतने बुरे प्रदर्शन की आस नहीं रही होगी. सुपरकिंग्स की तरफ से गेंदबाजी में जस्टिन केंप ने जिम्मा संभाला और 12 रन देकर तीन विकेट लिये तो लक्ष्मीपति बालाजी को दो विकेट मिले. {mospagebreak}
चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी
महेंद्र सिंह धोनी और एस बद्रीनाथ ने अंतिम तीन ओवर में चौके और छक्कों की झड़ी लगाकर कछुये की चाल आगे बढ़ रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के स्कोर को खरगोश की गति देकर इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मंगलवार को तीन विकेट 164 रन के चुनौतीपूर्ण मुकाम तक पहुंचाया.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिये उतरे सुपरकिंग्स का स्कोर 17वें ओवर तक तीन विकेट पर 115 रन था लेकिन धोनी (33 गेंद पर नाबाद 66) और एस बद्रीनाथ (33 गेंद पर 43 रन) ने तीन ओवर में 49 रन बटोरकर गांगुली के सारे समीकरण बिगाड़ दिये. धोनी ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये तथा बद्रीनाथ के साथ 65 गेंद पर 109 रन की अटूट साझेदारी निभायी.
यह कोलकाता बनाम चेन्नई कम दादा बनाम माही का मुकाबला अधिक देखा जा रहा था. एक भारत का सफलतम कप्तान और दूसरा उनके नक्शेकदमों पर आगे बढ़ता युवा कप्तान. धोनी ने कहा भी कि वह इस मैच में गांगुली से कप्तानी के गुर सीखने की कोशिश करेंगे. दादा ने शुरू में अपने गेंदबाजों का अच्छा इस्तेमाल करके धोनी को सीख सिखायी लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने डेथ ओवरों में उनकी रणनीति भोथरी कर दी.
भारतीय गेंदबाजों के डेथ ओवरों में लचर प्रदर्शन को देखते हुए धोनी को तो गांगुली से इन्हीं ओवरों में सीख की जरूरत थी. कभी आईसीएल से जुड़े बांड के आने से नाइटराइडर्स की गेंदबाजी मजबूत हुई है और इस कीवी गेंदबाज ने पहले ओवर में एक रन देकर जो शिकंजा कसा उससे चेन्नई के कदम लड़खड़ाने लगे.
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
सुपरकिंग्स ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है और सुदीप त्यागी की जगह मनप्रीत गोनी को अंतिम एकादश में में रखा है. नाइटराइडर्स ने दो बदलाव किये हैं.
आईसीएल में खेलने वाले शेन बांड को चार्ल लांगवेल्ट की जगह अंतिम एकादश में रखा गया है. इस कीवी गेंदबाज का आईपीएल में यह पहला मैच होगा. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर ऑलराउंडर लक्ष्मीरतन शुक्ला को लिया गया है.