scorecardresearch
 

'पानी-पानी...' सनरूफ बंद फिर कैसे Mahindra Scorpio N के अंदर चलने लगा झरना?

Mahindra Scorpio N का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 52 सेकेंड का वीडियो किसी पहाड़ी एरिया का मालूम पड़ता है. रास्ते में स्कॉर्पियो को एक झरने के नीचे खड़ा कर दिया जाता है. सनरूफ बंद होता है, लेकिन फिर भी पानी गाड़ी के अंदर आने लगता है. 

Advertisement
X
यूट्यूबर ने शेयर किया Mahindra Scorpio N का वीडियो
यूट्यूबर ने शेयर किया Mahindra Scorpio N का वीडियो

एक यूट्यूबर ने महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि उसके सनरूफ वाले एरिया से पानी SUV के अंदर आ जाता है. वह गाड़ी को एक झरने के नीचे लेकर खड़ा था, तभी सनरूफ के रास्ते पानी गाड़ी के अंदर गिरने लगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूबर अरुण पवार (Arun Panwar) ने अपने चैनल पर अपलोड किया है. उनके इस वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. अरुण के चैनल के 15 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. यहां वो अलग-अलग ब्रांड की गाड़ियों से जुड़े वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. 

स्कॉर्पियो की छत से पानी गिरने का वीडियो 

फिलहाल, अरुण ने बीते दिन जो वीडियो शेयर किया है उसमें Mahindra Scorpio N को दिखाया गया है. 52 सेकेंड का वीडियो किसी पहाड़ी एरिया का मालूम पड़ता है. रास्ते में स्कॉर्पियो को एक झरने के नीचे खड़ा कर दिया जाता है. सनरूफ बंद होता है, लेकिन फिर भी पानी गाड़ी के अंदर आने लगता है. 

झरने का पानी रूफ पर फिक्स किये गए स्पीकर के साथ गाड़ी की अगली सीट पर गिरते हुए नजर आ रहा है. इस दौरान ड्राइवर हैरान होकर कहता है- अरे, ये क्या हो रहा है. झरना गाड़ी के अंदर ही चलने लगा. 

Advertisement

वीडियो पर बहुत सारे यूजर्स ने रिएक्ट किया है. एक ने लिखा- शायद सनरूफ सही से बंद नहीं रहा होगा. दूसरे ने कहा- लीकेज की समस्या हो सकती है. वहीं, तीसरे ने लिखा- गाड़ी तो पानी-पानी हो गई. एक अन्य यूजर ने कहा- इस गाड़ी के सनरूफ में प्रॉब्लम होगी. फिलहाल, Mahindra के ऑफिशियल बयान का इंतजार है.

 

फरवरी या मार्च में कट कर आ सकती है सैलरी, देखें आपके काम की अन्य बड़ी खबरें

Advertisement
Advertisement