scorecardresearch
 

हम तो जी मजे ले रहे... सड़क पर मार कुटाई के बीच रील बनाने लगी लड़की, भड़के लोग

सोशल मीडिया ने टैलेंट को दिखाने के लिए ग्लोबल प्लेटफॉर्म दिया है, लेकिन कुछ लोग इसे जिम्मेदारी से नहीं इस्तेमाल करते. हाल ही में, हिमाचल प्रदेश से एक वीडियो वायरल हो गया है जिसने इंटरनेट को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में, एक कंटेंट क्रिएटर सड़क पर लड़ते हुए लोगों के बीच में रील बना रही है

Advertisement
X
Image Grab-Social Media
Image Grab-Social Media

सोशल मीडिया ने टैलेंट को दिखाने के लिए ग्लोबल प्लेटफॉर्म दिया है, लेकिन कुछ लोग इसे जिम्मेदारी से नहीं इस्तेमाल करते. हाल ही में, हिमाचल प्रदेश से एक वीडियो वायरल हो गया है जिसने इंटरनेट को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में, एक कंटेंट क्रिएटर सड़क पर लड़ते हुए लोगों के बीच में रील बना रही है. लोग लड़ाई रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इंफ्लुएंसर इस मौके को कंटेंट बनाने के लिए इस्तेमाल कर रही है. लड़की वीडियो में मुस्कुराते हुए नजर आ रही है.

Advertisement

क्या है वीडियो में

हिमाचल प्रदेश के शिमला में मशहूर रिज मैदान का एक वीडियो वायरल हुआ है. कुछ लड़के-लड़कियां आपस में झगड़ रहे हैं. एक लड़का दो लड़कियों के बाल खींचता है. लड़कियां खुद को बचाने की कोशिश करती हैं. सभी एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते हैं. इसी दौरान एक लड़की रील बनाती दिखती है. साथ ही में वो ये कहते हुए दिख रही है-ये देखो शिमला का माहौल, हरियाणा वाले यहां भी स्वाद ले रहे हैं.  फिर रील में हरियाणवी गाना बजने लगता है.

क्यों मचा बवाल

दरअसल, पिछले कुछ सालों में हिमाचल का रिज मैदान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए फेवरेट स्पॉट बन गया है. लोग यहां तरह-तरह के रील और वीडियो बनाते हैं.कुछ वीडियो टैलेंट दिखाने वाले होते हैं, लेकिन कुछ रील माहौल खराब करते हैं. स्थानीय लोग इसकी आलोचना करते रहते हैं. हाल ही में, लड़ाई-झगड़ा करते हुए कुछ युवाओं का रील वायरल हुआ, जिससे यह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गया.

Advertisement

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर लोगों ने आड़े हाथों लिया

X पर निखिल सैनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-पिछले 2-3 वर्षों में, शिमला का रिज एक्टिविटी का हॉटस्पॉट बन गया है. रील बनाने वालों ने इस जगह को घेर लिया है, और रोज़ ऐसी बकवास वीडियो बनाई जाती हैं. एक लड़की को लड़ाई के दौरान रील बनाते हुए दिखाया गया है! इसे रोकने की बजाय, वे इसे कंटेंट बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानून बनाए और हमारे सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा करें.

हमारे मेहमान हैं और हमें नरमी से पेश आना चाहिए

एक अन्य यूजर ने नाराजगी भरे लहजे में कहा-सरकार ने एचपी पुलिस को असहाय बना दिया है ताकि हुड़दंगी राज्य में उपद्रव मचा सकें. रिज शिमला सिर्फ एक उदाहरण है, हिमाचल के हर पर्यटन स्थल पर ये लोग परेशानी खड़ी कर रहे हैं और हमारे सीएम कहते हैं कि ये हमारे मेहमान हैं और हमें नरमी से पेश आना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement