बेंगलुरु (Bengaluru) में रेंट पर घर ढूंढ रही महिला और ब्रोकर के बीच हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है. महिला ने खुद ट्विटर पर व्हाट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. असल में ब्रोकर ने महिला से कहा कि रेंट वाले घर में पार्टी करने की और पुरुष दोस्तों के आने की अनुमति नहीं होगी.
वहीं, महिला ने ब्रोकर को जवाब दिया कि ऐसे कंट्रोलिंग मकान मालिक वाला घर उसे नहीं चाहिए. महिला ने बताया कि हरेक ब्रोकर उनसे यही पूछता है कि क्या वह शादीशुदा हैं, क्योंकि शादीशुदा लोग बहुत ही बोरिंग लाइफ जीते हैं, ऐसे में उन्हें घर लेना चाहिए. अब कल से मैं बेंगलुरु में शादीशुदा बनकर घर ढूंढूंगी. मेरा पति एक घोस्ट होगा. वह इस बात को सुनिश्चित करेगा कि कोई पार्टी ना हो...और कोई पुरुष मित्र घर में ना आए.
वहीं, महिला ने ब्रोकर से पूछा कि क्या दो महिलाएं घर में रह सकती हैं? इस पर ब्रोकर ने कहा कि वह मकान मालिक से चेक करके यह बात बताएगा. इसके तुरंत बाद ब्रोकर महिला से पूछता है क्या वह पार्टी करती हैं? उसके पास 2 बीएचके नया फ्लैट भी है, लेकिन वहां पार्टी नहीं हो सकती है और पुरुष मित्र भी नहीं आ सकते हैं... क्या वह इस बात पर सहमत है?
इस पर महिला ने ब्रोकर को जवाब देते हुए लिखा, 'सर, हम ऐसे मकान मालिक नहीं चाहते हैं जो बहुत ज्यादा चीजें कंट्रोल करने की कोशिश करें.'
वहीं, कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी अपनी आपबीती शेयर की. ट्विटर यूजर @malagali_somu ने लिखा, एक मकान मालिक ने तो हाल में उनसे उनके जाति तक पूछ ली थी.