प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी विधि-विधान से संन्यास दीक्षा के बाद किन्नर अखाड़ा में शामिल हो गई हैं. उनका पट्टाभिषेक होने के बाद किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि ममता किन्नर अखाड़े से जुड़ गईं. उनका नाम महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर यमाई ममतानंद गिरि रखा गया. पिछले दो ढाई साल से ये हमारे साथ रही हैं. हमारा पूरा अखाड़ा इन्हें जोड़ने के फैसले में साथ था.
महामंडलेश्वर बनने के बाद ममता ने कहा, ये सृष्टि शिवशक्ति से उत्पन्न हुई है. मैंने कई साल तप किया है. मेरे गुरु चैतन्य गगन गिरी जूना अखाड़े से हैं. मैं दो साल से किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के संपर्क में थी. जगतगुरु महेंद्र गिरि जी ने मेरी परीक्षा ली कि मुझे कितना ज्ञान, ध्यान, तप और ब्रह्म विद्या के बारे में क्या जानकारी थी. ये मुझे नहीं मालूम था कि मेरी जो इतने सालों की तपस्या है, इसका तीन दिनों से इम्तिहान चल रहा है. मैं इसमें पूरी तरह उत्तीर्ण हो गई. मुझे महामंडलेश्वर बनने का न्योता मिला.
मुझे बॉलीवुड में वापस नहीं जाना
ममता ने कहा कि संन्यासी बनने के लिए तीन रास्ते होते हैं -एक वामपंथ, दूसरा दक्षिण पंथ और तीसरा मध्यम पंथ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी इसी मध्यम पंथ की महामंडलेश्वर हैं. मैंने जो 23 साल से ध्यान और तप किया. इन सब को आध्यात्म जीवन द्वारा स्वातंत्र्य करने आई हूं और मुझे लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से बेहतर कोई और संस्था मिली ही नहीं. मैं सांसारिक जीवन में रहते हुए भी आध्यात्म जीवन में आना चाहती थी. मुझे बॉलीवुड में वापस नहीं आना है. इसलिए मैंने 23 साल पहले बॉलीवुड को छोड़ दिया था. वहां वापस जाने का सवाल ही नहीं उठता है.
ममता ने बताया- क्या होता है सनातन का मतलब
ममता ने बताया कि सनातन का मतलब क्या होता है. जो दिव्य है, जो दैव था और रहेगा. उसका प्रचार मैं स्वतंत्र रूप से मध्यम मार्ग में रहते हुए इसका प्रचार करूंगी. ये कुंभ मेला 144 साल बाद लगा है. मैं यहां 12 साल पहले भी आई थी. वो भी पूर्ण कुंभ था. इस बार मैंने अपनी यात्रा विश्वनाथ मंदिर के लिए तय की थी, लेकिन उसके पंडित अचानक गायब हो गए. तब मुझे लगा आदिशक्ति ने मुझे कहा हो आज शुक्रवार है. अब तुम्हें किस चीज का इंतजार है. 23 साल जो तुमने तप किया इसका सर्टिफिकेट तो तुम्हें बनता है.
बॉलीवुड में धर्म के प्रचार-प्रसार का कोई काम मिले तो करूंगी
उन्होंने कहा कि कहीं से भी मुझे बंदी नहीं बनना पड़ेगा. क्योंकि ये मध्यम मार्ग का जो किन्नर अखाड़ा है, बिलकुल स्वतंत्र है, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है. इस संस्था और सनातन के लिए जो भी हो सकेगा इसके लिए मैं समर्पित हूं. वैसे तो काफी सालों से सनातन के लिए समर्पित हूं. मेरी जहां से जो भी कमाई होगी, यहां मैं इनके चरणों में समर्पित करूंगी.
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा बॉलीवुड में अगर कोई भी काम धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए इनको ऑफर होता है, जैसे हेमा मालिनी, अरुण गोविल हैं. अलग-अलग रूपों में संतों और धर्म का प्रचार हो सकता है तो ऐसे काम ये कर सकती हैं. पूरे किन्नर अखाड़े से इनको ये आजादी है.
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार पर भी बोलीं ममता
ममता ने कहा जो बांग्लादेश में हो रहा हिंदुओं के साथ वो नहीं होना चाहिए. ये क्यों हो रहा हैं. इतनी नफरत वहां क्यों है. मैंने 23 साल तप के दौरान अन्न त्याग दिया. 50-60 दिन सिर्फ जल पर रही. मैंने इस दौरान प्रलय को भी देखा. उस दौरान कुछ नहीं रहेगा. पाकिस्तान, नेपाल, भारत बांग्लादेश कुछ नहीं रहेगा. यहां अगर आपने किसी को कष्ट दिया है तो ऊपर जाकर भी आपको वहीं कष्ट मिलने वाला है. वहां कोई हूर नहीं मिलने वाली है.
2012-13 में मैंने तपस्या की और मैंने अन्न त्याग दिया. मैंने दक्षिण पंथ से ध्यान शुरू किया. तब मैंने अपने चित्त को साफ किया. सर्वसाधारण जीवन जैसे बॉलीवुड में लोग क्या-क्या बोलते हैं. वहां का जीवन वीआईपी जैसा होता है. ये सब मैंने छोड़ दिया और कड़ी तपस्या की.
एक समय भगवान पर भी आया गुस्सा
मैं सुपरस्टार थी. मेरे तीन-तीन बैग में डिजाइनर कपड़े से भरे पड़े थे. वो लॉक हो गया. मेरे पास एक गाड़ी और ड्राइवर थी. मैंने सबकुछ छोड़कर मेट्रो से मंदिर गई. मैंने सबकुछ छोड़कर कई साल तपस्या की. मुझे भगवान पर गुस्सा भी आया, जब मेरे ऊपर केस चला. मैं रोई और मैंने भगवान से कहा कि मेरी तपस्या का मुझे क्या फल मिला. लेकिन जब मुझे महामंडलेश्वर बनने का न्योता मिला तो ये सब मेरे सामने आ गया और मुझे अनुभव हुआ कि मेरे लिए क्या लिखा था.