scorecardresearch
 

एयरपोर्ट पर बुजुर्ग को आया Heart Attack, ऐसे मौत के मुंह से खींच लाई महिला, VIDEO

वायरल वीडियो में आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के फूड कोर्ट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया और वह जमीन पर गिर गया. ये देखते ही वहां पर मौजूद एक महिला डॉक्टर तुरंत उसे सीपीआर देने लगी. आखिरकार महिला ने उसकी जान बचा ली.

Advertisement
X
फोटो-x/gharkekalesh
फोटो-x/gharkekalesh

किसी भी तरह की आपात परिस्थिति में अफरातफरी और घबराने से चीजें खराब हो जाती हैं. लेकिन कई बार लोगों की क्विक थिंकिंग इतनी कारगर होती है कि मरते हुए को बचा ले. हाल में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से ऐसा ही मामला सामने आया.

Advertisement

पांच मिनट तक बिना रुके दिया सीपीआर

सामने आए घटना के वीडियो में टर्मिनल 2 के फूड कोर्ट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया और जमीन पर गिर गया. ये देखते ही वहां पर मौजूद एक महिला डॉक्टर तुरंत उसे सीपीआर देने लगी. लगभग पांच मिनट तक सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने के बाद उनको होश आया.वीडियो कोएक्स पर @gharkekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है.

'सभी डॉक्टरों को सलाम'

वीडियो में बेहोश पड़े 60 साल के शख्स के आसपास भीड़ है और महिला डॉक्टर तेजी से उसे सीपीआर दिए जा रही है. फिर दिखता है कि एकदम से मानो उसकी सांस वापस आ गई. वायरल वीडियो में लोग महिला डॉक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे. इसके अलावा लोग डॉक्टरों और हर जगह पर मरीजों के लिए उनके समर्पण की भी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस महिला को सलाम, सभी डॉक्टरों को सलाम. एक अन्य ने लिखा- आज के इस दिन के बाद ये महिला कितने सुकून से सोई होगी.

Advertisement

क्यों देते हैं सीपीआर?

बता दें कि हार्ट अटैक के अधिकतर मामलों में सीपीआर की समझ न होने के चलते परिवार अपने परिजन की जान नहीं बचा पाते. हार्ट अटैक होने पर सीपीआर ही प्राइमरी ट्रीटमेंट होता है और इसी सही तरीके से किया जाना चाहिए. इसमें मरीज के सीने पर जोर देकर दबाव डाला जाता है.

दिल का दौरा पड़ते ही हार्ट काम करने बंद कर देता है. तब इसी सीपीआर के जरिए हार्ट को ब्लड पंप करने में मदद मिलती है और शरीर के दूसरी अंगो तक ऑक्सीजन युक्त ब्लड पहुंचने लग जाता है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement