scorecardresearch
 

4 बोतल वाइन पी, 'प्रेमिका' संग रोमांटिक डिनर किया, 18,000 का बिल आया तो...

ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर में वेलेंटाइन के दिन एक कपल पब में रोमांटिक डेट के लिए गया था. लेकिन उसने पब में बिल नहीं दिया. इसके बाद पब मालिक ने जो किया, वह काफी चौंकाने वाला है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर का है मामला
  • पुलिस को भी पब मालिक ने दी सूचना

वेलेंटाइन के दिन एक कपल पब में रोमांटिक डेट पर गया था. कपल ने खाना खाया और वाइन पी. जिसका बिल करीब 18 हजार रुपए के आसपास बना था. लेकिन कपल ने पैसे नहीं दिए और वहां से भाग निकला. इसके बाद रेस्‍टोरेंट मालिक ने फेसबुक का सहारा लिया और कपल का बिल सार्वजनिक कर दिया.

Advertisement

साथ ही बिल तय समय में देने के लिए भी ताकीद कर दिया. इस बात की जानकारी पुलिस को भी दे दी. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने पब मालिक से मांग की कि इस कपल का सीसीटीवी फुटेज जारी कर दें. 

डेली मेल के मुताबिक, ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर में ये मामला सामने आया. जहां 'द मिल' नाम के पब ने इस कपल के बिल को सार्वजनिक कर दिया. ये बिल दो हिस्‍सों में था.

इस कपल ने थाई ग्रीन करी, 4 वाइन की बोतल व अन्‍य चीजें ली थीं. हालांकि, इस बिल पर नाम नहीं था. पब की ओर से बाद में कहा गया कि इस बिल को 16 फरवरी को एक महिला ने आकर चुका दिया. माना जा रहा है कि ये उस युवक की गर्लफ्रेंड ही थी.

वहीं, पब के स्टाफ ने यह भी बताया कि उन्होंने संबंधित पुरुष से भी संपर्क किया था. लेकिन उस व्यक्ति ने जवाब दिया कि अभी उसके पास पैसे नहीं हैं और सैलरी मिलते ही वह बिल चुका देगा.  

Advertisement

कपल ने बुकिंग करवाई थी 
दरसअल , इस पूरे मामले की शुरुआत वेलेंटाइन डे से हुई थी. जब एक कपल ने रोमांटिक डेट के लिए एक टेबल बुक करवाई थी. पर कपल ने बिल का भुगतान नहीं किया, इस दौरान 'द मिल' के फेसबुक पेज से कहा गया कि हम मानते हैं कि ये गलती आपसे जानबूझकर नहीं हुई है. शाम 4 बजे तक आकर बिल चुका दें.

इसके बाद 'द मिल' ने एक और पोस्‍ट शेयर किया और कहा कि लोग और पुलिस पूछ रहे हैं कि क्‍या बिल का भुगतान हो गया है? लेकिन हम इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, 16 फरवरी को एक अज्ञात महिला ने इस बिल का भुगतान कर दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement