सुनने में बड़ा अजीब लगता है, लेकिन सच है. तमिलनाडु के एक गांव में एक शख्स ने जिंदा रहते ही अपने लिए समाधि स्थल तैयारी कर लिया. यही नहीं, इसने अपने रिश्तेदारों को महाभोज भी दिया.
मामला तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में कलकाडू के समीप रामकृष्णपुरम गांव का है. यहां रहने वाले 52 साल के तवसिकानी ने अपनी समाधि की आधारशिला रखने के लिए अपने रिश्तेदारों तथा दोस्तों के लिए कार्यक्रम रखा. तवसिकानी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मतभेद के चलते अपना समाधि स्थल बनाने का फैसला किया. उन्हें डर है कि उनसे अलग रह रहे उनकी पत्नी और बच्चे उनका अंतिम संस्कार ढंग से नहीं करेंगे.
राजस्व विभाग अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मुद्रित निमंत्रण कार्ड भेजा. तवसिकानी अपने ही बगीचे में समाधि स्थल बना रहे हैं. उन्होंने अपने रिश्तेदारों से कहा, 'मेरी पत्नी एवं बच्चे हैं लेकिन मैं अकेला हूं. मैं नहीं जानता कि मेरे मरने के बाद वे क्या करेंगे. इसलिए मैंने अपने बगीचे में अपना समाधिस्थल बनाने का फैसला किया है.