जंगल में एक शख्स अपने 4 दोस्तों से बिछड़ गया. इसके बाद उसने 31 दिन कीड़े खाकर जंगल में किसी तरह बिताए. प्यास बुझाने के लिए शख्स ने जूतों में बारिश का पानी इकट्ठा किया. इस शख्स ने हाल में अपनी दर्दभरी आपबीती साझा की.
30 साल के जोनाथन अकोस्टा चार दोस्तों के साथ बोलविया में मौजूद अमेजन के जंगल में शिकार के लिए गए थे. इसी दौरान वह दोस्तों से बिछड़ गए. जोनाथन ने कहा कि उन्होंने एक महीने से ज्यादा समय तक जंगल में रहकर कीड़े खाए. जूतों में बारिश का पानी पीने के लिए इकट्ठा किया.
जोनाथन ने कहा कि जंगल में फंसने के बाद उन्हें लगातार जंगली जानवरों का डर सता रहा था. जंगल में जगुआर, पेकारिस (सुअर जैसा दिखने वाला पशु) जैसे जानवरों की भरमार थी.
'द इंडिपेंडेंट' की रिपोर्ट में बताया किया है कि करीब एक महीने के बाद जोनाथन को उनके दोस्तों ने ढूंढ निकाला. जोनाथन ने खुद भी माना कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं था कि लोग उन्हें ढूंढ रहे होंगे. यह बात कहते ही उनके आंसू छलक पड़े.
जोनाथन ने Unitel TV से बात करते हुए कहा, 'मैं अपनी नई जिंदगी के लिए भगवान का धन्यवाद देना चाहता हूं.' इस मामले में पुलिस ने कहा कि जोनाथन के चारों दोस्तों से पूछताछ की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह उनसे कैसे बिछड़ गए?
17 KG वजन हुआ कम, चोट भी लगी
जोनाथन ने बताया कि जंगल में रहने के दौरान 17 KG वजन कम हो गया था. इस दौरान उनका टखना भी डिस्लोकेट हो गया. पानी की कमी की वजह से उन्हें डिहाइड्रेशन का भी सामना करना पड़ा. जोनाथन ने कहा कि चोटिल होने के बावजूद वह किसी तरह चल रहे थे.