एक शख्स ने अफेयर छिपाने के लिए सारी हदें पार कर दीं. उसने कथित तौर पर अपने अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. जब इसका खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई. मामला ऑस्ट्रेलिया का है. यहां पुलिस ने 37 साल के शख्स पर आरोप लगाया है कि उसने नए साल पर दावा किया था कि मध्य पूर्व के कुछ पुरुषों ने उसका अपहरण कर लिया है और उसे ढूंढने के चक्कर में 22 लाख रुपये का नुकसान हो गया.
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को स्थानीय अदालत में ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि कर दाताओं के 22 लाख रुपये के नुकसान के अलावा उनके 200 घंटे भी बर्बाद हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि ये शख्स 31 दिसंबर की रात 11 बजकर 45 मिनट पर घर से निकला था. युवक ने पार्टनर से कहा कि वह दुकान पर जा रहा लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. इसके बाद पार्टनर के पास एक वेश्या का मैसेज आया, जिसने दावा किया कि शख्स का अपहरण कर लिया गया है. उसने फिरौती के तौर पर 7 हजार डॉलर की बाइक मांगी. हालांकि आरोपी का पहले भी इस वेश्या से रिश्ता रह चुका था इसलिए उसकी पार्टनर उसे जानती थी.
कैसे सामने आई पूरी कहानी?
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो कोई और ही कहानी सामने आई. उसे पता चला कि आरोपी ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची है. पुलिस का मानना है कि गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताने के लिए आरोपी ने ऐसा किया. मजिस्ट्रेट ने इसे काफी विचित्र मामला बताया लेकिन आरोपी को जमानत भी दे दी. उन्होंने कहा कि आरोपी को रोजाना पुलिस को रिपोर्ट करना होगा. साथ ही 2 हजार डॉलर की सिक्योरिटी जमा करनी होगी. अब आरोपी को इस महीने के आखिर में अदालत में पेश होना है.