scorecardresearch
 

नई गर्लफ्रेंड संग रहने के लिए शख्स ने बोला ऐसा झूठ, हुआ गिरफ्तार

एक शख्स ने पार्टनर के होते हुए, अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताने के लिए खुद की किडनैपिंड का झूठा नाटक रचा. युवक घर पर अपनी पार्टनर से कहकर निकला था कि दुकान पर किसी काम से जा रहा है लेकिन वापस नहीं लौटा. इसके बाद फिरौती के लिए पार्टनर के पास फोन आया.

Advertisement
X
शख्स ने अपहरण की झूठी कहानी रची (तस्वीर  NSW पुलिस)
शख्स ने अपहरण की झूठी कहानी रची (तस्वीर NSW पुलिस)

एक शख्स ने अफेयर छिपाने के लिए सारी हदें पार कर दीं. उसने कथित तौर पर अपने अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. जब इसका खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई. मामला ऑस्ट्रेलिया का है. यहां पुलिस ने 37 साल के शख्स पर आरोप लगाया है कि उसने नए साल पर दावा किया था कि मध्य पूर्व के कुछ पुरुषों ने उसका अपहरण कर लिया है और उसे ढूंढने के चक्कर में 22 लाख रुपये का नुकसान हो गया. 

Advertisement

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को स्थानीय अदालत में ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि कर दाताओं के 22 लाख रुपये के नुकसान के अलावा उनके 200 घंटे भी बर्बाद हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि ये शख्स 31 दिसंबर की रात 11 बजकर 45 मिनट पर घर से निकला था. युवक ने पार्टनर से कहा कि वह दुकान पर जा रहा लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. इसके बाद पार्टनर के पास एक वेश्या का मैसेज आया, जिसने दावा किया कि शख्स का अपहरण कर लिया गया है. उसने फिरौती के तौर पर 7 हजार डॉलर की बाइक मांगी. हालांकि आरोपी का पहले भी इस वेश्या से रिश्ता रह चुका था इसलिए उसकी पार्टनर उसे जानती थी.
  
कैसे सामने आई पूरी कहानी?

Advertisement

पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो कोई और ही कहानी सामने आई. उसे पता चला कि आरोपी ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची है. पुलिस का मानना है कि गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताने के लिए आरोपी ने ऐसा किया. मजिस्ट्रेट ने इसे काफी विचित्र मामला बताया लेकिन आरोपी को जमानत भी दे दी. उन्होंने कहा कि आरोपी को रोजाना पुलिस को रिपोर्ट करना होगा. साथ ही 2 हजार डॉलर की सिक्योरिटी जमा करनी होगी. अब आरोपी को इस महीने के आखिर में अदालत में पेश होना है.    

Mathura Crime News: बच्चे के अपहरण का वीडियो, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

Advertisement
Advertisement