scorecardresearch
 

खाते में 10 हजार भी नहीं, ATM से निकाल लिए 9 करोड़ रुपये! जमकर की अय्याशी फिर...

दरअसल, ये सब ATM में टेक्निकल ग्लिच का नतीजा था. इसी का फायदा उठाकर शख्स ने एक या दो नहीं बल्कि सैकड़ों बार ATM से पैसे निकाले. 5 महीने में उसने 9 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश निकाल लिया. 

Advertisement
X
ATM में टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुई थी ये घटना
ATM में टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुई थी ये घटना

एक शख्स उस समय दंग रह गया जब खाते में पैसे न होने के बावजूद ATM लगातार उसे कैश निकालकर दे रहा था. उसने ATM के टेक्निकल फॉल्ट का जमकर फायदा उठाया और 9 करोड़ रुपये से ज्यादा ATM से निकाल लिए. वो यह काम लगातार पांच महीने तक करता रहता. चोरी के इन पैसों से उसने जमकर अय्याशी की. दोस्तों को भी पार्टी कराई. हालांकि, बाद में खुद ही मीडिया के सामने सच्चाई बता दी, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. मामला ऑस्ट्रेलिया के Wangaratta का है. 

Advertisement

द सन के मुताबिक, डैन सांडर्स (Dan saunders) नाम के शख्स ने हाल ही में अपनी कहानी को रिकॉल किया. उसने बताया कि वो 2011 में दोस्तों संग पार्टी के लिए गया था. National Australia Bank के ATM से करीब 10 हजार रुपये निकालने की कोशिश की लेकिन खाते में पर्याप्त कैश नहीं होने की वजह से उसे ट्रांसजैक्शन कैंसल का मैसेज दिखा. 

ऐसे में डैन ने अपने क्रेडिट अकाउंट से डेबिट अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए. हालांकि, ये प्रोसेस भी नहीं हो सका. लेकिन फिर भी पैसे निकालने की कोशिश करने पर उसे कैश मिल गया. ATM में ट्रांसजैक्शन कैंसल शो होने के बाद ही कैश निकलता देख डैन ने दो-तीन बार और ट्राई किया. आश्चर्यजनक रूप से हर बार उसे कैश मिलता गया, वो भी खाते से एक रुपये कटे बिना. 

Advertisement
डैन सांडर्स ने खूब उड़ाए पैसे

दरअसल, ये सब ATM में टेक्निकल ग्लिच का नतीजा था. इसी का फायदा उठाकर डैन ने एक या दो नहीं बल्कि सैकड़ों बार पैसे निकाले. 5 महीने में उसने 9 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश निकाल लिया. 
 
वह रोजाना रात 12 से 2 बजे के बीच ऐसा ही करता. क्योंकि, ATM 12 से 3 बजे के बीच बैंक नेटवर्क से डिस्कनेक्ट हो जाता था. इस वजह से उनके पास यह मौका था कि वह जितना चाहें उतना पैसा दो अकाउंट के बीच ट्रांसफर कर सकता था. इस बीच बीच डैन ने बैंक को फोन करके पूछा भी कि उसके खाते में कोई गड़बड़ी तो नहीं? पर जब बैंक ने ही कह दिया कि सबकुछ ठीक है तो डैन धड़ल्ले से पैसे निकालने में जुटा रहा. 

खुद भी की जमकर अय्याशी, दोस्तों को भी कराई 

ATM से पैसे निकालकर डैन ने खुद भी जमकर अय्याशी की और दोस्तों को भी कराई. वो प्राइवेट जेट में घूमता. पब में शराब पीने जाता और महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाता. उसने अपने दोस्तों के बिल्स भी भरे. कुछ की पढ़ाई-लिखाई का खर्च स्पॉन्सर किया. तब डैन 29 साल का था. 

हालांकि, एक दिन खुद उसने अपराधबोध के चलते खुद ही सबके सामने इस बात का खुलासा कर दिया. जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. साल 2016 में बाहर आने के बाद डैन ने फिर से बारटेंडर की नौकरी शुरू कर दी. बैंक ने ATM की इस गड़बड़ी पर कभी टिप्पणी नहीं की. हालांकि, एक्सपर्ट ने इसे टेक्निकल फॉल्ट बताया. 

Advertisement


 
जानिए उस देश के बारे में जहां सभी हैं करोड़पति

Advertisement
Advertisement