scorecardresearch
 

'खराब' ATM से शख्स ने निकाल लिए 9 करोड़, फिर सारा पैसा फूंका!

अचानक एक शख्स को एटीएम मशीन की तकनीकी दिक्‍कत की वजह से 9 करोड़ रुपए हाथ लग गए. हैरानी की बात यह रही कि बैंक को भी इस बात का अहसास नहीं हुआ. इस बारटेंडर ने इन करोड़ों रुपए से जमकर अय्याशी की. प्राइवेट जेट में वह महिलाओं के साथ पार्टी करता भी दिखा.

Advertisement
X
बारटेंडर डैन सांडर्स ने पांच महीने में उड़ा दिए करोड़ों रुपए (Credit: Dan saunders)
बारटेंडर डैन सांडर्स ने पांच महीने में उड़ा दिए करोड़ों रुपए (Credit: Dan saunders)

पेशे से बारटेंडर शख्‍स को बैंक की गलती से अचानक 9 करोड़ रुपए मिल गए. इन करोड़ों रुपए को उसने महज 5 महीने के अंदर मौजमस्‍ती में उड़ा भी दिया. बारटेंडर ने इन पैसों को महिलाओं के साथ प्राइवेट जेट में पार्टी करने पर भी खर्च किया. हाल में एक पॉडकास्‍ट में बारटेंडर ने पूरी घटना शेयर की है.

Advertisement

एटीएम मशीन की एक 'तकनीकी गलती' की वजह से डैन सांडर्स (Dan saunders) को अचानक करोड़ों रुपये मिल गए थे. हालांकि, इन पैसों को खर्च करने की वजह से उसे बाद में जेल भी जाना पड़ा.

हालांकि डैन को इस बात का कोई मलाल नहीं दिखा. इन करोड़ों रुपए से पार्टी करने के इतर, उसने अपने एक दोस्‍त की यूनिवर्सिटी की फीस भी भरी थी.

आखिर कैसे एटीएम मशीन से उसे करोड़ों रुपए की धनराशि मिली? यह कहानी भी दिलचस्‍प है. डैन ऑस्‍ट्रेलिया के वांगररट्टा (Wangaratta) के रहने वाले हैं. वह शराब पीने के इरादे से निकले हुए थे. तभी वह एक एटीएम पहुंचे.

डैन ने करीब 10 हजार रुपए ट्रांसफर करने की कोशिश की. लेकिन एटीएम स्‍क्रीन पर 'ट्रांजैक्शन कैंसिल' का मैसेज दिखाई दिया. उन्‍होंने पैसे निकालने की कोशिश की, उन्‍हें कैश मिल गया. 

Advertisement

इस घटना के बारे में उन्‍होंने ज्‍यादा कुछ तो नहीं सोचा, लेकिन एक बार फिर घर जाते हुए उसी एटीएम पर पहुंचे. इस बार उन्‍होंने 68 हजार रुपए निकालने की कोशिश की. दो तीन बार की कोशिश के बाद डैन सफल रहे.

हर बार एटीएम की स्‍क्रीन पर 'ट्रांजैक्शन कैंसिल' का मैसेज दिखाई दिया. यह मैसेज दिखने के बावजूद उनके हाथ में कैश आ गया. पर उनके अकाउंट से पैसा नहीं कटा. ऐसा कई बार हुआ.

डैन ने अगले दिन बैंक में फोन कर भी इस बात की जानकारी लेनी चाही कि कहीं उनके अकाउंट में कुछ गड़बड़ तो नहीं है. 

प्राइवेट प्‍लेन में पार्टी करता हुआ डैन

डैन को इस दौरान अहसास हुआ कि एटीएम, रात 1 से 3 बजे के बीच बैंक के नेटवर्क से डिस्‍कनेक्‍ट हो जाता है. इस वजह से उनके पास यह मौका था कि वह जितना चाहें उतना पैसा दो अकाउंट के बीच ट्रांसफर कर सकते थे.

इसके बाद तो डैन ने एटीएम से काफी पैसे निकाले. वह शहर के नामी रेस्‍टोरेंट में जाते थे और पब में शराब पीने पर बेतहाशा पैसे खर्च करते थे. 

जांच में सामने आया कि डैन ने बैंक की इस खामी की वजह से करीब 9 करोड़ रुपए का खर्चा किया. इनमें वह 44 लाख रुपए भी शामिल है, जो उन्‍होंने 20 सीटर प्राइवेट जेट प्‍लेन में महिला दोस्‍तों को घुमाने के लिए खर्च किया था.

Advertisement

बस में लोगों को बिठाया, पार्टी दी
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार डैन ने मिनी बस किराए पर ली. इसके बाद बस को मेलबर्न में मौजूद हरेक बैकपैकर हॉस्‍टल के बाहर रोका और लोगों को इसमें बिठाया. फिर यारा वैली में इन लोगों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया.

ऐसे खुला पैसे निकालने का राज
डैन ने करोड़ों रुपए तो चुराए, लेकिन मन में अपराधबोध भी था कि वह कभी न कभी पकड़े जाएंगे. इसके बाद वह चिंता से घिर गए, यह बात उन्‍होंने अपने थेरेपिस्‍ट को बताई.

थेरेपिस्‍ट ने कहा कि उन्‍हें खुद को सौंप देना चाहिए. डैन ने बताया कि कई बार सपने आते थे कि उन्‍हें पुलिस ने उस होटल के बाहर से पकड़ लिया है, जहां वह ठहरते हैं. डैन ने कभी भी पुलिस से संपर्क नहीं किया, लेकिन जून 2011 में उन्‍होंने बैंक से संपर्क किया.

बैंक ने कहा कि इस बारे में वह पुलिस से संपर्क में हैं. लेकिन, बैंक की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी बीच डैन की लाइफस्‍टाइल की कहानियों ने मीडिया में सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी.

इसके करीब 3 साल बीतने के बाद 111 चोरी और धोखाधड़ी के मामलों में डैन को गिरफ्तार किया गया. मई 2016 में डैन को जेल से रिहा कर दिया गया. डैन ने बाहर आकर फिर से बार में काम करना शुरू कर दिया, जहां उन्‍हें एक घंटे काम करने के एवज में 1 हजार रुपए मिलते हैं.

Advertisement

डैन के साथ जो कुछ हुआ, वह सब कुछ संयोगवश ही हुआ था. उनकी कहानी कई न्‍यूज आर्टिकलों में बताई गई, चर्चा यह भी थी कि उनकी कहानी पर फिल्‍म भी बनेगी. लेकिन हाल में Spotify पर प्रसारित नए पॉडकास्‍ट The Glitch में उनकी कहानी लोगों के बीच आई. इसके बाद वह एक बार फिर से चर्चा में हैं.

 

Advertisement
Advertisement