scorecardresearch
 

100 रुपये से भी कम में शख्स ने विदेश में खरीद लिया घर, फिर...

शख्स ने खुद बताया है कि आखिर क्यों उसे अपना घर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा. जबकि ये घर उसने बेहद सस्ती कीमत में घर खरीदा था.

Advertisement
X
शख्स ने 84 रुपये में घर खरीदा था (Danny McCubbin/YouTube)
शख्स ने 84 रुपये में घर खरीदा था (Danny McCubbin/YouTube)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इटली में खरीदा था घर
  • बेहद सस्ते में खरीदा था घर

एक शख्स ने विदेश में बेहद सस्ती कीमत पर घर खरीदा. लेकिन इससे पहले कि वो उसमें रहता, घर बेचने की नौबत आ गई. शख्स ने खुद बताया है कि आखिर क्यों उसे अपना घर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा. 58 वर्षीय इस शख्स का नाम डैनी मैककुबिन है. 

Advertisement

'द मिरर' के मुताबिक, डैनी मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया के हैं, लेकिन पिछले 17 सालों वो लंदन में रह रहे हैं. उन्होंने 'Case 1 Euro' प्रोजेक्ट के तहत पिछले साल इटली में महज एक यूरो (84 रुपये) में मकान खरीदा था. ये मकान सिसिली में मुसोमेली (Sicily, Mussomeli) नामक एक खूबसूरत शहर में स्थित है. 

विदेशी लोग इटली के एक खास क्षेत्र में प्रॉपर्टी खरीद सकें इसके लिए 'Case 1 Euro' प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया था. इसी के तहत डैनी मैककुबिन ने भी घर खरीदा था. लेकिन वो एक शर्त को पूरा नहीं कर सके. दरअसल, मकान खरीदने के बाद पूर्ण स्वामित्व के लिए तीन साल के भीतर उसका रिनोवेशन करवाना अनिवार्य था. 

लेकिन इस टाइम पीरियड में डैनी मकान के रिनोवेशन के लिए लेबर्स को नहीं ढूंढ सके. क्योंकि कोरोना काल के बीच इटली में कंस्ट्रक्शन वर्कर नहीं मिल रहे थे. हालांकि, जब तक उन्हें लोग मिलते रिनोवेशन की लागत दोगुनी हो चुकी थी, इसलिए डैनी को मजबूरन मकान बेचना पड़ा. 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, हाल के महीनों में इटली लेबर्स की कमी की समस्या से जूझ रहा है. नतीजतन, डैनी मैककुबिन को मकान के रखरखाव में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. वो कहते हैं कि केवल 11,000 लोगों के शहर मुसोमेली में शांत जीवन का आनंद लेना चाहता था, लेकिन निराशा हाथ लगी.

बकौल डैनी मैं हमेशा से वहां रहना चाहता था, मेरे माता-पिता ग्रामीण इलाकों से प्यार करते हैं. हालांकि, अभी उन्होंने साढ़े 6 लाख रुपये में इसी इलाके में एक और प्रॉपर्टी खरीद ली है. जहां उन्होंने कम्युनिटी किचन खोला है. 

Advertisement
Advertisement