scorecardresearch
 

बिना ऑक्सीजन 17 सेकंड तक पूरी बॉडी पर आग लगाकर दौड़ा शख्स, बनाया रिकॉर्ड- VIDEO

एक शख्स ने फुल बॉडी बर्न के साथ बिना ऑक्सीजन के 17 सेकंड तक दौड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके साथ ही उसने एक और रिकॉर्ड भी बनाया है.

Advertisement
X
शख्स ने शरीर पर आग लगाकर बनाया रिकॉर्ड (तस्वीर- ट्विटर)
शख्स ने शरीर पर आग लगाकर बनाया रिकॉर्ड (तस्वीर- ट्विटर)

एक शख्स ने बिना ऑक्सीजन 17 सेकंड तक पूरी बॉडी पर आग लगाकर दौड़ लगाई है. उसने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है. ये शख्स फ्रांस के रहने वाले जोनाथन वेरो हैं. वो बिना ऑक्सीजन के 17 सेकंड तक 100 मीटर तक सबसे तेज दौड़े हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे लेकर गुरुवार को एक ट्वीट भी किया है. अपने ट्वीट के साथ उसने एक वीडियो  शेयर किया. जिसमें शख्स को तेज रफ्तार के साथ दौड़ते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'नया रिकॉर्ड: बिना ऑक्सीजन के सबसे तेज 100 मीटर तक फुल बॉडी बर्न. 17 सेकंड में जोनाथन वेरो (फ्रांस) ने पूरा किया.  जोनाथन ने इस कोशिश के दौरान 272.25 मीटर की दूरी तक पूरे शरीर पर आग लगाकर दौड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया है!' इस वीडियो को 1.6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसे लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं.

दो नए रिकॉर्ड बनाए

जोनाथन की इस उपलब्धि पर कई लोगों ने हैरानी जताई है. वो वीडियो को देखने के बाद खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं. वो उन्हें बधाई दे रहे हैं. जोनाथन ने दो रिकॉर्ड बनाए हैं. पहला 17 सेकंड तक बिना ऑक्सीजन के 100 मीटर तक सबसे तेज दौड़ने का. पिछला रिकॉर्ड 24.58 सेकंड का था. दूसरा रिकॉर्ड शरीर पर आग के साथ 272.25 मीटर तक दौड़ने का है. इससे उन्होंने पिछला 204.23 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

Advertisement

अपने ही शहर में दौड़े

जोनाथन ने आधिकारिक तौर पर अपने हाउबॉर्डिन शहर में ही रिकॉर्ड तोड़ने का फैसला लिया था. जहां वो पले बढ़े हैं. उनका कहना था कि वह 'इसी शहर में दौड़ लगाना चाहते थे, जिसने उन्हें बड़ा होते देखा है.' वो उसी एथलेटिक्स ट्रैक पर दौड़े, जिस पर उन्होंने अपनी युवावस्था में प्रशिक्षण लिया था. इससे पहले ये दोनों ही रिकॉर्ड ब्रिटिश स्टंट आर्टिस्ट एंटनी ब्रिटन ने साल 2017 में बनाए थे. वो वेस्ट यॉर्कशायर के हडर्सफील्ड में दौड़े थे.

NHAI World Record: अमेरिका, चीन और जापान को पछाड़कर भारत ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement
Advertisement