scorecardresearch
 

मौत के बाद परिवार ने शख्स को 'चॉकलेट के डब्बे' में क्यों रख दिया? जानें क्या है पूरी कहानी

एक शख्स को उसके परिवार वालों ने एक बड़े से चॉकलेट के डिब्बे में रखकर दफन कर दिया. दरअसल, ये चॉकलेट का डिब्बा एक ताबूत था. आखिर उस शख्स को ऐसी अंतिम विदाई क्यों दी गई, इसके पीछे भी एक मजेदार वजह है.

Advertisement
X
चॉकलेटनुमा ताबूत में दफन किया गया शख्स (फोटो - Meta AI)
चॉकलेटनुमा ताबूत में दफन किया गया शख्स (फोटो - Meta AI)

ब्रिटेन में एक शख्स की अंतिम यात्रा को देख काफी लोग हैरान हो गए. जब मृतक के पार्थिव शरीर को दफनाया जा रहा था, तो उस नजारे को देख एक बारगी लोग चौंक गए और सोचने पर विवश हो गए. इसकी वजह थी उसकी ताबूत जो किसी चॉकलेट की तरह दिखाई दे रही थी. 

Advertisement

दरअसल, चॉकलेट और कैंडी के शौकीन एक ब्रिटिश व्यक्ति हमेशा मजाक में कहता था कि उसे चॉकलेट  के डिब्बे के आकार वाले ताबूत में ही रखकर दफन करना. मरने के बाद परिवार वालों ने भी ऐसा ही किया और उसकी अंतिम इच्छा पूरी हो गई. उसे इस प्रतिष्ठित चॉकलेट के डिब्बे के मॉडल की तरह बने बक्से में दफनाया गया.

चॉकलेटनुमा ताबूत में किया गया दफन
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉल ब्रूम नाम का शख्स जो सीखने एक ओल्डएज होम में देखभाल सहायक के रूप में काम करते थे, अक्सर अपने इस अजीबोगरीब विचार का जिक्र करते थे. ये सुनकर उनके मित्र और परिवार के लोगों की हंसी छूट जाती थी, कि मरने के बाद भी ये खुद के साथ अजीबोगरीब काम करवाना चाहते थे. 

लोगों को जीवन भर हंसाते रहे ब्रूम
ब्रूम एक हंसमुख शख्स थे. उनके परिवार वालों ने कहा कि वे हमेशा लोगों को हंसाते रहते और हल्की-फुल्की शरारत करते रहते थे, ताकि लोग उनकी बातों और हरकतों से हंसते-मुस्कुराते खुश रहे. साथ ही उन्हें कैंडी, चॉकलेट और टॉफियां काफी पसंद थी. वो खुद भी खाते थे और लोगों को भी खिलाते थे. 

Advertisement

परिवार वालों ने अंतिम इच्छा को भी समझा था मजाक
मृतक के प्रियजनों ने साउथ वेस्ट न्यूज सर्विस को बताया कि ब्रूम ने  अपने परिवार वालों को कह रथा था कि मरने के बाद उन्हें चॉकलेट के डिब्बे के आकार वाले ताबूत में रखकर ही दफन करना. लेकिन  उनके परिवार वाले इसे मजाक समझकर खारिज कर देते थे. उनके मरने के बाद भी उनकी इस इच्छा को पूरी करने के बारे में नहीं सोचा गया था. 

अपनी वसीयत में भी लिख दी थी आखिरी इच्छा
जब ब्रूम की मृत्यु के बाद उनकी वसीयत को खोलकर देखा गया तो उन्होंने उसमें भी अपनी इस आखिरी इच्छा के बारे में लिखा था, कि मरने के बाद उन्हें ऐसे ही ताबूत में दफन किया जाए. तब जाकर परिवार वालों ने ब्रूम के इस अपरंपरागत अनुरोध को पूरा करने का निर्णय लिया. 

चॉकलेट के खुले बार की तरह बने ताबूत में थे ब्रूम
शोक संतप्त रिश्तेदारों ने दिवंगत व्यक्ति को एक ताबूत में दफनाया, जिसे आंशिक रूप से खुले एक चॉकलेट बार जैसा दिखने के लिए डिजाइन किया गया था. यहां तक ​​कि इस ब्रिटिश व्यक्ति की विचित्र हास्य भावना को सम्मान देते हुए इसके एक तरफ -मैं पागल हूं! लिखवा दिया गया था.

दोस्तों ने ताली बजाकर दी श्रद्धांजलि
पॉल के परिवार ने बताया कि अंतिम संस्कार के दौरान, जुलूस उनके मित्रों ने उनके कहे अनुसार टी-शर्ट पहनकर तालियां बजाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उस वक्त वह कैंडीनुमा ताबूत में अपनी अंतिम यात्रा कर रहे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement