scorecardresearch
 

PUMA की जगह खरीदे UPMA के जूते! बताई कीमत तो Swiggy ने दिया ये मजेदार जवाब

सोशल मीडिया पर एक शख्स का ट्वीट सुर्खियों में है. उसने PUMA की जगह UPMA के जूते खरीदे थे. उसकी पोस्ट पर स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy) ने भी रिएक्ट किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement
X
शख्स ने ट्विटर पर शेयर की ये फोटो (Credit: @Yarth69)
शख्स ने ट्विटर पर शेयर की ये फोटो (Credit: @Yarth69)

महंगे और ब्रांडेड जूतों की फर्स्ट कॉपी खरीदना कोई नई बात नहीं है. लेकिन इसके जरिए फेमस हो जाना, ये अपने आप में काफी दिलचस्प है. एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. सोशल मीडिया पर उसका ट्वीट सुर्खियों में है. उसने PUMA की जगह UPMA के जूते खरीदे थे. उसकी पोस्ट पर स्विगी (Swiggy) ने भी रिएक्ट किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

दरअसल, इसकी शुरुआत हुई @Yarth69 नाम के एक यूजर के ट्वीट से. उसने जूते की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'कल इसे लोकल मार्केट से 690 रुपये में खरीदा. क्या समाज मुझे स्वीकार करेगा?' 

गौर करने वाली बात ये थी इस जूते पर PUMA के लोगो के साथ UPMA लिखा हुआ था. यानि जूता ओरिजनल नहीं था. इसपर उपमा (UPMA) लिखे होने की वजह से यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा- मार्केट से 'स्वादिष्ट' जूता खरीदा. 

Advertisement

ट्विटर यूजर्स ने कही ये बात 

बता दें कि उपमा केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र आदि राज्यों में खाई जाने वाली एक लोकप्रिय डिश है. ऐसे में यूजर के ट्वीट पर स्विगी इंस्टामार्ट ने रिएक्ट किया. स्विगी ने उपमा प्रोडक्ट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'खरीदने से पहले हमारा ऐप चेक कर लेना चाहिए था, इतना महंगा नहीं मिलता.' नीचे लिखा था- 160 ग्राम मात्र 55 रुपये में. 

यूजर @Yarth69 के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी. एक ने लिखा- लोकल जूते लेने में कोई हर्ज नहीं है. दूसरे ने कहा- जितना बजट उतने का सामान लो, इसमें गलत क्या है? तीसरे ने लिखा- भाई, 300-500 देना था, 690 थोड़ा ज्यादा हो गया. एक अन्य यूजर ने कहा- खाने के सामान के नाम पर जूते, ज्यादा तो नहीं हो गया. फिलहाल, इस ट्वीट को 15 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. 
 


 

Advertisement
Advertisement