एक शख्स को विमान से ट्रैवल करते वक्त आसमान में जो दिखा, उस पर हर कोई हैरानी जता रहा है. उसे हरे रंग की रोशनी दिख रही थी. जिसे उसने अपने फोन के कैमरा में कैद कर लिया. उसने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शख्स ने लोगों को बताया भी कि ये आखिर क्या है. उसने कहा कि ये नॉरदर्न लाइट्स हैं, जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विंसेंट लेडविना नाम के यूजर ने शेयर किया है.
उसने खुद को 'प्रोफेशनल ऑरोरा चेजर' बताया है. लेडविना ने बताया कि वो रात के वक्त फ्लाइट से यूरोप जा रहे थे. इस दौरान वो सोए नहीं, ताकि नॉरदर्न लाइट्स को कैमरे में कैद कर सकें. विमान जब कनाडा के ऊपर उड़ान भर रहा था, तब लेडविना को ये जादुई ऑरोरा दिखाई दिया. उन्होंने अपने वीडियो में हरे रंग की चमकदार रोशनी को दिखाया है. जो विमान के विंग के ऊपर की तरफ देखी जा सकती है. उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, 'क्या आपने कभी विमान से नॉरदर्न लाइट्स को देखा है?'
यह भी पढ़ें- एक जिंदगी ऐसी भी! 70 साल से मशीन में बंद है ये शख्स, कहानी सुनकर करने लगेंगे सलाम
वीडियो देखकर क्या बोल रहे हैं लोग?
इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर सात दिन पहले शेयर किया गया था. तब से अभी तक इसे 50,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है. ये नंबर तेजी से बढ़ रहा है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'अद्भुत! आप बहुत भाग्यशाली हैं!' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर मैं कभी नॉरदर्न लाइट्स को व्यक्तिगत रूप से देखूंगा तो मुझे रोना आ जाएगा.' तीसरे यूजर ने कहा, 'लाइट्स आपको पहले से ही जानती हैं और विशेष रूप से आपके लिए दिखाई दे रही हैं. यह अद्भुत है, शेयर करने के लिए धन्यवाद.'