सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Video) को देखकर यूजर्स हैरान रह गए. वीडियो में एक शख्स अपने सिर पर बाइक को उठाकर बस के ऊपर (Bike Carrying On Head) रख देता है. 45 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं कि आखिर इस शख्स ने ऐसा कैसे कर लिया. आइए जानते हैं क्या कुछ खास है इस वीडियो में...
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर @rupin1992 अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो के साथ एक कैप्शन दिया गया, जिसमें लिखा है- 'वाह क्या बैलेंस है, हिंदुस्तानी जुगाड़'. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बस खड़ी है और उसके पास ही तीन-चार लोग पल्सर बाइक को पकड़े खड़े हैं.
दरअसल, ये सभी मिलकर बाइक को बस के ऊपर चढ़ाने की कोशिश कर रहे होते हैं. लेकिन, तभी उनमें से एक शख्स बाइक को अपने सिर पर रख लेता है और सीढ़ी के जरिए धीरे-धीरे बस के ऊपर चढ़ने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये शख्स किस तरह बैंलेस बनाते हुए बस के ऊपर बाइक को पहुंचाने में कामयाब हो जाता है. यूजर्स इस शख्स के बैलेंस को देखकर हैरान है.
वाह क्या BALANCE है 👌👌👌#HINDUSTANI जुगाड़ again😊😊😊😊 pic.twitter.com/cVxYKvNXnT
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) September 21, 2021
गौरतलब है कि इस बाइक का वजन करीब 150 किलो है. लेकिन वीडियो में जिस तरह शख्स बाइक को सिर पर रखकर सीढ़ियों से बस के ऊपर पहुंचा देता, उसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.