scorecardresearch
 

धोखा दे रही थी पत्नी, पति ने किसी और के साथ रंगे हाथों पकड़ा, बताया फिर भी क्यों चुप रहा

extramarital affairs: इस शख्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर अपनी कहानी शेयर की है. उसने बताया कि एक दिन उसने अपनी पत्नी को किसी और के साथ देख लिया था. लेकिन फिर भी अभी तक चुप है.

Advertisement
X
शख्स ने अपनी पत्नी को किसी और के साथ देखा (प्रतीकात्मक तस्वीर- फाइल फोटो)
शख्स ने अपनी पत्नी को किसी और के साथ देखा (प्रतीकात्मक तस्वीर- फाइल फोटो)

रिश्तों में अक्सर धोखे खाने या मिलने की खबरें आती हैं. जिसके बाद या तो ब्रेकअप होते हैं या फिर तलाक. लेकिन एक शख्स ने अपने रिश्ते को लेकर जो खुलासा किया है, वो काफी हैरान करने वाला है. उसने कहा है कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही थी. उसे ये बात दो साल पहले ही पता चल गई लेकिन फिर भी उसने इसका विरोध नहीं किया.

Advertisement

उसने मामले में चुप्पी साधे रखी. शख्स ने बताया कि वो अपनी पत्नी से काफी प्यार करता है. शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही है. तीन बच्चे भी हैं. इसी वजह से शख्स ने मामले में चुप्पी साधकर रखी. उसे डर था कि कहीं तलाक न हो जाए.

इस शख्स ने रेडिट पर अपनी कहानी बताई है. उसने लिखा, 'कुछ साल पहले, मैं लंच ब्रेक पर ड्राइव करके अपने घर आया था. मैं जब घर में घुसा तो गैराज का दरवाजा खुला था और वहां मेरी पत्नी की कार के अलावा एक और कार थी. गाड़ी पार्क करने के बाद मैं गैराज में गया. इसके बाद अपने बेडरूम की तरफ गया. कुछ अजीब आवाजें सुनीं और जब जाकर देखा तो पत्नी किसी और शख्स के साथ थी. मैंने दोनों को पकड़ लिया था.'

Advertisement

शख्स ने कहा कि इसके बाद वो घर के बाहर आ गया. 15 मिनट बाद पत्नी अपने एक दोस्त के साथ घर से निकली. मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने कहा कि अब वो अक्सर अपने दफ्तर से दोपहर के वक्त घर के बाहर आता है. उसे वो गाड़ी महीने में तीन से चार बार गैराज में खड़ी हुई दिखती है. मगर वो चुप रहता है. उसकी पत्नी को नहीं पता कि वो उसके बारे में सबकुछ जानता है.

उसने अपने पोस्ट में आगे कहा, 'मुझे सौ फीसदी पता है कि क्या हो रहा है. लेकिन मैं इसे स्वीकार कर चुका हूं. मुझे पता है कि वो आदमी कौन है. वो खुद भी शादीशुदा है.' शख्स ने कहा कि वो अपनी पत्नी से कभी इस बारे में बात भी नहीं करेगा. क्योंकि शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही है. अगर कहा तो शादी टूट सकती है. सोशल मीडिया पर लोग शख्स की काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उसे पत्नी को सब बताने की सलाह दे रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement