दुनियाभर में अक्सर लोगों के ये कहते सुना जाता है कि महिलाएं बड़ी शॉपिंग करती हैं और ढेर सारा खर्चा करती हैं. कई मर्द तो अपने पत्नी को लेकर मजाक में ये तक कह देते हैं कि उसने तो मेरा बैंक अकॉउंट ही खाली कर रखा है. ऐसे ही एक ब्रिटिश शख्स ने जब अपनी पत्नी के क्रेडिट कार्ड के चोरी होने का किस्सा सुनाया. फ्रैमवेलगेट के 81 साल के लॉर्ड मैकेंजी ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स में कुछ ऐसा कहा जिसे जिसने भी सुना, वो स्तब्ध रह गया.
डरहम कांस्टेबुलरी के पूर्व मुख्य अधीक्षक और लंबे समय तक पुलिस अधीक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके लॉर्ड मैकेंजी ने इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट मशीनों के बारे में एक डिबेट के दौरान कहा कि मेरी पत्नी के लंदन टूर के दौरान उससे क्रेडिट कार्ड चोरी कर लिया गया था.
लॉर्ड मैकेंजी ने बताया कि, मैंने इस चोरी को लेकर कुछ नहीं किया और सबसे पहले इस पर नजर डाली की चोर कार्ड के साथ क्या करता है. उसका कैसे इस्तेमाल करता है. कार्ड का यूज देखने के बाद मैंने पुलिस में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई, क्योंकि अच्छी बात ये रही कि चोर मेरी बीवी से कम ही खर्च कर रहा था.
मैकेंज़ी की बात पर लोग पूरे हॉल में खिलखिलाकर हंस पड़े. तभी उनके साथी लॉर्ड्स को एहसास होने लगा कि वह सीरियस हैं. तब नॉर्बिटन के ट्रेजरी मंत्री बैरोनेस वेरे ने जवाब दिया- मुझे लगता है कि इन परिस्थितियों में, किसी को हमेशा FIR करनी चाहिए.
जन्म से ही अंधे पूर्व लेबर गृह सचिव लॉर्ड ब्लंकेट ने विकलांग या बिना दृष्टि वाले लोगों के लिए पेमेंट डिवाइसेज की पहुंच पर डिबेट की थी जहां मैकेंजी ने ये किस्सा बताया. ब्लंकेट के अनुसार उन्हें उस वक़्त खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जब वो फ्लैट स्क्रीन डिवाइस पर अपना पिन दर्ज करते हैं.
ऐसी स्थिति में काई बार वो कार्ड का एक्सेस खो देते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ये उन लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती है जो दृष्टिहीन हैं.
बहरहाल लॉर्ड मैकेंजी ने जिस तरह अपनी बातों में महिलाओं को ज्यादा खर्च करने वाला बताया है उसपर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में जरूर बताएं.