बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी कई खबरें आईं, जिनमें खाने की चीजें में ब्लेड से लेकर मरा हुआ चूहा मिलने तक की बात कही गई. अभी तक की खबरें के अनुसार, खाने की चीजों में कॉकरोच, मरा हुआ मेंढक, ब्लेड, कीड़े, इंसान की उंगली, मरी हुई छिपकली मिले हैं. वहीं अब ताजा मामला हैदराबाद का है. यहां एक शख्स ने स्विगी से बिरयानी ऑर्डर की थी. जब ये बिरयानी देखी तो उसे इसमें कीड़े मिले. शख्स ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
शख्स का नाम साई तेजा है. उसका दावा है कि उसने कुकटपल्ली के फेमस रेस्टोरेंट महफिल बिरयानी से जो चिकन बिरयानी मंगाई थी. इसमें उसे कीड़े मिले हैं. इससे वो हैरान रह गया. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर कीं. जिनमें चिकन में कीड़े साफ देखे जा सकते हैं. इसे जानने के बाद लोग खाने को लेकर हैरानी जता रहे हैं. साई तेजा ने @cfs_telangana को भी टैग किया है. उन्होंने अधिकारियों से मामले पर संज्ञान लेने को कहा. इसके साथ ही स्विगी को भी शिकायत की है.
स्विगी ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि पैकेजिंग का काम रेस्टोरेंट करता है. पहले स्विगी ने साई तेजा को टोटल 318 रुपये के बिल में से 64 रुपये का रिफंड देने की बात कही. लेकिन वो इससे खुश नहीं था. उसने सोशल मीडिया पर लोगों को चेतावनी देने के लिए ये पोस्ट किया. उसने अपने पोस्ट में लोगों को कुकटपल्ली में महफिल बिरयानी से ऑर्डर करने से बचने की सलाह दी.
साथ ही भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) की वेबसाइट पर शिकायत करने की भी कोशिश की, लेकिन इसमें काफी दिक्कतें आईं. सिस्टम ने सभी जानकारी दिए जाने के बाद भी अधिक विवरण देने को कहा.
महफिल बिरयानी के मालिक मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान हैं. सोशल मीडिया पर हंगामे के बाद, स्विगी की कस्टमर केयर टीम ने साई तेजा से संपर्क किया और उसकी शिकायतों को सुनते हुए पूरा रिफंड कर दिया.