दुनिया में हत्या और हत्यारे द्वारा लाश को छुपाने की खतरनाक कोशिशों के कई मामले सामने आते हैं. जैसे लाश के कई टुकड़े कर देना, जला या गाड़ देना. लेकिन क्या कोई किसी लाश से पीछा छुड़ाने के लिए 76 लाशें बिछा सकता है. दरअसल, एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया.
एक लाश छुपाने को 76 हत्याएं
हाल में दक्षिण अफ्रीका में एक व्यक्ति को ये स्वीकार करने के बाद गिरफ्तार किया गया कि उसने एक शव को छुपाने की कोशिश में इमारत में आग लगा दी थी जिसमें 76 लोग मारे गए थे. पुलिस का कहना है कि पिछले साल अगस्त में जोहान्सबर्ग में एक पांच मंजिला इमारत में आग लगने के कारण की जांच के दौरान 29 साल के इस शख्स ने चौंकाने वाला बयान दिया. दक्षिण अफ़्रीकी मीडिया की गवाही की रिपोर्टों के अनुसार, व्यक्ति ने कथित तौर पर कहा कि उसने बिल्डिंग के बेसमेंट में गला घोंटकर किसी की हत्या कर दी थी.
हत्या, हत्या के प्रयास और आगजनी के 120 मामले
उसने कहा कि वह ड्रग्स का आदी था और इमारत में रहने वाले एक ड्रग डीलर ने उसको ये हत्या करने के लिए कहा था. पुलिस ने बाद में कहा कि अब उस व्यक्ति पर हत्या के 76 मामले, हत्या के प्रयास और आगजनी के 120 मामले चल रहे हैं. उसका कंफेशन पूरी तरह से हैरान करने वाला है क्योंकि आग की जांच में कोई आपराधिक कार्यवाही नहीं थी, बल्कि इसका उद्देश्य यह पता लगाना था कि किन सुरक्षा विफलताओं के कारण इतने सारे लोगों की मौत हुई होगी. फिर इस बीच इतने बड़े खुलासे से सब हैरान रह गए.
12 बच्चों ने भी गंवाई जान
आग ने जर्जर इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कम से कम 12 बच्चों सहित दर्जनों लोगों की मौत हो गई. आग में 76 लोगों की मौत के अलावा 80 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए थे. जान बचाते हुए एक व्यक्ति ने इमारत से कूदकर जान दे दी थी.