scorecardresearch
 

हाथ से नंबर छुपाकर भागे बाइक वाले... पुलिस ने जिस ट्रिक से देखा, वो मजेदार है! देखें वीडियो

कहते हैं, कानून का हाथ बहुत लंबा होता है, और कोई कितनी भी चालाकी कर ले, उससे बच नहीं सकता. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में इसकी बानगी देखने को मिली, जहां एक शख्स चालान से बचने के लिए अपने हाथों से नंबर प्लेट छिपाने की कोशिश करता है, लेकिन पुलिसकर्मी मोबाइल के हाई-टेक कैमरे की मदद से दूर से ही उसका नंबर रिकॉर्ड कर लेता है

Advertisement
X
चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट पर लगाया हाथ, पुलिस वाले ने ऐसे पकड़ा. ( Image Credit-@@TechyNisarg)
चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट पर लगाया हाथ, पुलिस वाले ने ऐसे पकड़ा. ( Image Credit-@@TechyNisarg)

कहते हैं, कानून का हाथ बहुत लंबा होता है, और कोई कितनी भी चालाकी कर ले, उससे बच नहीं सकता. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में इसकी बानगी देखने को मिली, जहां एक शख्स चालान से बचने के लिए अपने हाथों से नंबर प्लेट छिपाने की कोशिश करता है, लेकिन पुलिसकर्मी मोबाइल के हाई-टेक कैमरे की मदद से दूर से ही उसका नंबर रिकॉर्ड कर लेता है.

Advertisement

वीडियो में दिखी बाइक सवार की चालाकी
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग बाइक पर सवार हैं. पीछे बैठा शख्स हेलमेट नहीं पहने हुए है. जब उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को चेकिंग करते देखा, तो चालान से बचने के लिए पीछे बैठे शख्स ने अपने हाथों से नंबर प्लेट छिपाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने भी हाई-टेक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके उसकी चालाकी को पकड़ लिया.

देखें वायरल वीडियो

पुलिस की टेक्नोलॉजी का जलवा
पुलिस वाले ने स्मार्टफोन के कैमरे को जूम करके दूर से ही नंबर प्लेट की तस्वीरें ले लीं. वीडियो में दिखता है कि जब बाइक सवार को लगा कि वह पुलिस की नजरों से बच गया है, तभी पुलिस ने अपनी ट्रिक का इस्तेमाल कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement

'इतना महंगा फोन एक सब-इंस्पेक्टर के पास कैसे आया?'
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इस पर जमकर कमेंट्स किए. किसी ने कहा कि एडवांस टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि इतना महंगा फोन एक सब-इंस्पेक्टर के पास कैसे आया?. किसी ने इसे मॉडर्न प्रॉब्लम का मॉडर्न साल्यूशन बताते हुए पुलिस की तारीफ भी की.

टेक्नोलॉजी ने बदली पुलिस की रणनीति
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि अब चालान से बचने के लिए सिर्फ चालाकी काफी नहीं है. पुलिस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से और भी ज्यादा माहिर हो गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement