एक अमेरिकी शख्स ने खुलासा किया कि वो एक दिन उसी कंपनी में जॉब इंटरव्यू (Job Interview) के लिए पहुंच गया, जहां से उसे चंद रोज पहले निकाला गया था. इतना ही नहीं इंटरव्यू लेने वाला आदमी उसका एक्स बॉस (Ex Boss) था. लेकिन शख्स ने बेहद चालाकी से भेष बदलकर इंटरव्यू क्रैक किया और नौकरी (Job) के लिए सेलेक्ट हो गया. उसने ट्विटर (Twitter) पर अपनी इस कहानी को शेयर किया है. आइए जानते हैं पूरा किस्सा...
दरअसल, @Firr नाम के ट्विटर अकाउंट पर शख्स ने अपनी इस कहानी को यूजर्स के साथ साझा किया है. उसने बताया कि कैसे वह उसी 'एंप्लॉयर के सामने इंटरव्यू में बैठा, जिसने उसे कुछ ही दिन पहले ही नौकरी से निकाल दिया था.'
शख्स ने कहा कि जब उसे पता चला कि इंटरव्यू लेने वाला उसका एक्स बॉस है तो उसने एक तरकीब निकाली. उसने अपना गेटअप चेंज किया. इसके लिए शख्स ने नकली मूंछों (Mustache) का एक सेट खरीदा. इंटरव्यू के दिन वह नकली मूंछ लगाकर पहुंच गया. उसने लगभग सभी को चकमा देकर अपनी पहचान छुपा ली और आखिर में इंटरव्यू भी क्रैक कर लिया.
नकली मूंछों को हटाया तो चौंक गए कर्मचारी
इसके बाद शख्स को प्रोग्रामर टीम के साथ दूसरे राउंड के इंटरव्यू के लिए भेजा गया, जहां वह पहले भी काम कर चुका था. वहां का मैनेजर उसे अच्छी तरह जानता था और दूसरे कर्मचारी भी उसे पहचान गए. हालांकि, शुरू में वो भी चकमा खा गए थे. जैसे ही शख्स ने अपनी नकली मूंछों को हटाया तो लोग हैरान रह गए. बात बॉस तक पहुंची तो इंटरव्यू लेने वाली टीम भी चकित रह गई.
THEY'LL NEVER GUESS pic.twitter.com/ft4uopSRl5
— Firr (@Firr) November 5, 2021
इस हरकत के बाद शख्स को कंपनी की बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया गया. उसने जॉब नहीं दी गई. हालांकि, शख्स को इस बात का बिल्कुल भी अफसोस नहीं है. उसका का कहना है कि 'मैंने लगभग सभी को बेवकूफ बना दिया था.' अब फिर कोई जॉब तलाश करूंगा.