scorecardresearch
 

अपना हेयरकट कराने के लिए शख्स ने बनाया रोबोट, देखें कैसे काटता है बाल- VIDEO वायरल

इस वायरल वीडियो में अमेरिकी इंजीनियर शेन विघटन एक विशेष रोबोट से अपना हेयरकट करवा रहे हैं, जिसे उन्होंने खुद बनाया है. इस वीडियो को सबसे पहले विघटन ने अपने यूट्यूब चैनल स्टफ मेड हेयर पर पोस्ट किया था.

Advertisement
X
शख्स ने रोबोट से कटवाए बाल (तस्वीर- रेडिट)
शख्स ने रोबोट से कटवाए बाल (तस्वीर- रेडिट)

एक शख्स ने अपने बालों को रोबोट से कटवाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. साथ ही वो रोबोट के बाल काटे जाने का तरीका देखकर डर भी जाहिर कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो में अमेरिकी इंजीनियर शेन विघटन एक विशेष रोबोट से अपना हेयरकट करवा रहे हैं, जिसे उन्होंने खुद बनाया है.

Advertisement

इस वीडियो को सबसे पहले विघटन ने अपने यूट्यूब चैनल स्टफ मेड हेयर पर कुछ साल पहले पोस्ट किया था. अब वीडियो का एक हिस्सा रेडिट पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिल्डिंग गिरने का लाइव Video सोशल मीडिया पर वायरल, चंद सेकंड में बना मलबे का ढेर

इंजीनियर ने क्यों बनाया ये रोबोट?

विघटन ने इस बारे में भी बताया है. उन्होंने यूट्यूब वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'इस तरह की मशीन की संभावनाएं अनंत हैं, सबसे दिलचस्प चीजें बाल कटवाने की है, जो किसी इंसान के लिए बेहद मुश्किल है. अपने सिर के एक तरफ से दूसरे तक गणितीय रूप से पर्फेक्ट हेयरकट कराने की कल्पना करें. या कल्पना करें कि अगर मैंने इसमें एक ट्रिमर जोड़ दिया और आपके बालों में सही लिथोफेन पैटर्न काट दिया.' 

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा है, 'मैं इसे फर्स्ट जनरेशन की मशीन मानता हूं और बाल कटवाने की कुछ अनोखी अवधारणाओं का पता लगाने के लिए एक और मशीन बनाने की उम्मीद करता हूं. मेरे एक सहकर्मी ने मुझे सटीक हेयर डाइंग अटैचमेंट जोड़ने और कुछ आकर्षक रंगों के हेयर स्टाइल बनाने का सुझाव दिया. मैं यह नहीं कहूंगा कि इससे वास्तव में 'मुझे आनंद आ रहा' है, लेकिन मैं इसे विज्ञान और इंजीनियरिंग के नाम पर आजमा सकता हूं.' इस वीडियो को रेडिट पर दोबारा रीशेयर भी किया गया है.  

वेटर के बाद सिक्योरिटी गार्ड का काम करता दिखा रोबोट

Advertisement
Advertisement