scorecardresearch
 

बाइक से 2400 किमी दूर जाकर पूर्व सैनिक ने पहुंचाई दवा!

युद्ध से घिरे यूक्रेन में एक शख्स ने नायाब उदाहरण पेश किया. उसने 48 घंटों तक बाइक चलाकर 2414 किलोमीटर का सफर किया और फिर लोगों को दवाइयां और अन्य जरूरी चीजें पहुंचाई.

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक फोटो (AP)
प्रतीकात्‍मक फोटो (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन का रहने वाला है शख्‍स
  • यूक्रेन में पहुंचाई मदद

यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच छिड़े युद्ध में मानवीयता की मिसाल दिखाने वाले कई चेहरे भी लगातार सामने आ रहे हैं. ब्रिटेन के रहने वाले एक शख्स ने पुरानी मोटरसाइकिल से 48 घंटों में 2414 किलोमीटर का सफर किया और यूक्रेन के लोगों को दवाइयां और अन्य जरूरी चीजें पहुंचाई.

Advertisement

डेलीमेल के मुताबिक, इस शख्‍स की पहचान लियोन क्रिब (26) के तौर पर हुई है. उन्होंने ब्रिटेन के वेस्‍ट ससेक्‍स के चेस्‍टर से अपनी पुरानी BMW R1200 RT बाइक से यात्रा शुरू की थी. बाइक से लियोन फ्रांस, बेल्जियम, हॉलैंड, जर्मनी, पौलेंड पहुंचे. इसके बाद वह दवाइयां लेकर कीव पहुंचे. लियोन क्रिब फ्रांस की आर्मी में भी काम कर चुके हैं. अब वे एंबुलेंस टेक्‍नीशियन के तौर पर ब्रिटेन में काम करते हैं. 

बता दें कि लियोन क्रिब ने पांच देशों को तो उसने आसानी से पार कर लिया लेकिन यूक्रेन में दाखिल होने के लिए उसे इंतजार करना पड़ा. 

दरअसल, यूक्रेन के कई अस्‍पतालों में रूसी सेना के हमले के बाद भारी नुकसान हुआ है. लियोन ने डेली मेल से बात करते हुए कहा कि उन्‍हें  Korczowa Border पर इंतजार करना पड़ा. इसे बाद उन्‍होंने पोलैंड का बॉर्डर पार किया. फिर वह कीव पहुंचे.

Advertisement

लियोन अपने साथ बैंडेज, एंटीसेप्टिक, सेलिन फ्लूड, ट्रॉमा किट्स और दूसरे जरूरी मेडिकल उपकरण लेकर पहुंचे थे. लियोन ने कहा, 'मेरे लिए वो 48 घंटे काफी कठिन थे, लेकिन ये अच्‍छा लगा कि मैनें कई लोगों की मदद की.' 

कैसे शुरू की ये यात्रा 
लियोन ने बताया कि जब वह इस मिशन पर निकले तो चेस्‍टर से निकलते हुए उनकी बाइक पोर्ट ऑफ डोवर के पास पंक्‍चर हो गई. इसके बाद उन्‍होंने अपनी बाइक रिपेयर की और वह बॉर्डर की तरफ निकल गए. लियोन लंदन एंबुलेंस सर्विस के लिए काम करते हैं. वहीं वह SERV (Service By Emergency Rider Volunteers) ससेक्‍स के लिए वॉल्‍युंटियर राइडर हैं. जो ब्‍लड और  मेडिकल से जुड़ी सप्‍लाई पूरे ससेक्‍स के NHS हॉस्पिटलों में करते हैं. 

मां को हुई चिंता
लियोन ने बताया कि अभी वह सिंगल हैं, उनके परिवार में मां और अन्‍य लोगों ने उनके जाने पर चिंता जताई. लेकिन उन्‍होंने अपने दिमाग में तय कर लिया था कि उन्‍हें जाना हैं.

लियोन ने यूक्रेन पहुंचने से पहले कहा था, 'मुझे उम्‍मीद थी कि जब मैं कीव पहुंचुंगा तो मुझे रहने के लिए कुछ मिल जाएगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं अपने टैंट में सो जाऊंगा और मेरे पास स्‍लीपिंग बैग और एक कोट भी है.'  

Advertisement

हालांकि, जब लियोन ने बॉर्डर क्रॉस किया तो उन्‍होंने डेली मेल को मैसेज किया और कहा, 'ये एक अलग दुनिया है, यहां के माहौल में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हर तरफ रोड ब्‍लॉक हैं, आर्म्‍ड पुलिस, नागरिक सेना, सिविलियन डिफेंस यूनिट्स हथियारों के साथ लैस हैं.'.  

 

Advertisement
Advertisement