scorecardresearch
 

जब कान से झांकने लगे सैकड़ों बदबूदार कीड़े

अगर आपको बहुत ज्यादा घिन आती है तो ये खबर निश्चित तौर पर आपके लिए नहीं है. क्योंकि शायद ही आपने इससे ज्यादा घिनौना वीडियो देखा होगा, जिनता इस खबर के अंत में आप देखेंगे. आप वीडियो देखकर जी खराब नहीं करना चाहते तो खबर पढ़ सकते हैं.

Advertisement
X

अगर आपको बहुत ज्यादा घिन आती है तो ये खबर निश्चित तौर पर आपके लिए नहीं है. क्योंकि शायद ही आपने इससे ज्यादा घिनौना वीडियो देखा होगा, जिनता इस खबर के अंत में आप देखेंगे. आप वीडियो देखकर जी खराब नहीं करना चाहते तो केवल खबर पढ़ सकते हैं.

Advertisement

दरअसल एक व्यक्ति कान में इनफेक्शन से पीड़ित था. उसके कान में कोई आम इनफेक्शन नहीं था, बल्कि यह मैगॉट यानी कीड़ा इनफेक्शन था. असल में उसके कान में सैकड़ों रेंगने वाले जीव थे. सफेद रंग के छोटे-छोटे कीड़े उसके कान से झांक रहे थे. उस व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा पीड़ादायक बात तो ये थी कि ये कीड़े उसके मांस को खाकर जिंदा थे और अगर उन्हें जल्दी नहीं हटाया जाता तो वे उसके दिमाग तक पहुंच जाते. एक बार कीड़े उसके दिमाग में पहुंच जाते तो उसकी मौत भी हो सकती थी.

उस व्यक्ति का इलाज करने वाले डॉक्टर विक्रम यादव ने इलाज के बाद यह वीडियो यू-टयूब पर अपलोड किया है. उन्होंने बताया कि दरअसल जब वह व्यक्ति सो रहा था तो उस दौरान घरेलू मक्खी उसके कान घुस गई थी. मक्खी ने उसके कान में अपने लार्वा छोड़ दिए जो बाद में सैंकड़ों कीड़े बन गए और उसके कान का मांस खाकर बढ़ने लगे. इनमें से हर कीड़ा करीब 1 सेंटीमीटर लंबा था.

Advertisement

डॉक्टर विक्रम जब इन कीड़ों को उसके कान से चिमटी की मदद से बाहर निकाल रहे थे तो कीड़ों को छटपटाते हुए साफ देखा जा सकता था. इसके बाद उन्होंने कीड़ों को एक प्लास्टिक टयूब में रख दिया, जहां वे रेंगने लगे. इस तरह का इनफेक्शन ट्रॉपिक्स और सब ट्रॉपिक्स में आम है और यह 10 साल से कम उम्र के बच्चों व बीमार लोगों में ज्यादा होता है.

अगले पेज पर पढ़ें: यूरोप व उत्तर अमेरिका में भी होता है ये इनफेक्शन और देखें वीडियो {mospagebreak}यूरोप और उत्तर अमेरिका में भी इस तरह के इनफेक्शन से पीड़ि‍त लोग मिल जाते हैं. इस इनफेक्शन से ग्रसित व्यक्ति के कान में गूंजने की आवाज के साथ ही बदबूदार तरल भी निकलता है. इससे उस व्यक्ति की सुनने की क्षमता पूरी तरह से नष्ट हो सकती है.

कान और नाक के इनफेक्शन को बेहद खतरनाक माना जाता है क्योंकि इसमें कीड़े के दिमाग तक पहुंचने का खतरा बना रहता है. डॉक्टर विक्रम यादव के अनुसार इन कीड़ों को बाहर निकालने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि कान में ऐसी स्थिति पैदा कर दो कि उन्हें सांस लेने के लिए बाहर आना पड़े. इसके साथ ही डॉक्टर यादव ने हिदायत भी दी है कि अगर कोई बच्चा, बूढा या कोई अन्य व्यक्ति सो रहा हो और घर में मक्खी दिखे तो बेहतर यही होगा कि आप एक कपड़े से उनका मुंह ढक दें. ताकि मक्खी आकर नाक या कान में अंडे ना दे दे.

Advertisement

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सावधानी ही बेहतर उपाय है.

Advertisement
Advertisement