scorecardresearch
 

बर्थडे के दिन ही हादसे में चली गई शख्स की जान, पत्नी-बेटे के सामने पार्टी में तोड़ा दम!

जब ये हादसा हुआ तो वहां गिल्सन की पत्नी, बहन और 15 साल का बेटा भी मौजूद था. गिल्सन की भतीजी ने कहा कि परिवार के लोग इस हादसे को देखने के बाद दहल गए. गिल्सन 6 साल तक कैंसर से लड़ने के बाद ठीक हुए थे. परिवार के लोग उनके जन्मदिन को लेकर बहुत खुश थे. 

Advertisement
X
सांकेतिक फ़ोटो
सांकेतिक फ़ोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बर्थडे वाले दिन ही चली गई शख्स की जान
  • एक हादसे ने छीन ली परिवार की खुशियां
  • हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम

जन्मदिन की पार्टी (Birthday Party) के दौरान एक शख्स की जान (Death) चली गई. शख्स ने बीयर केज (Beer Kegs) मंगवाया था. लेकिन इसमें कुछ खराबी आ गई, जिसे वह बर्थडे पार्टी के बीच में ही ठीक करने लगा. लेकिन इसी दौरान उसके साथ दर्दनाक हादसा हो गया और पत्नी-बेटे व परिवार के लोगों के सामने ही शख्स की मौत हो गई. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

Advertisement

दरअसल, ये मामला ब्राजील का है. जहां 43 वर्षीय गिल्सन (Gilson do Nascimento) ने अपने जन्मदिन पर पार्टी (Beer In Birthday Party) ऑर्गनाइज की थी. इसके लिए उसने बीयर केग (Beer Kegs) मंगवाई. बीयर केग वह चीज है, जिसमें बीयर को स्टोर किया जा सकता है, यह मेटल/प्लास्टिक का बना इलेक्ट्रॉनिक आइटम होता है. 

लेकिन बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान इससे बीयर निकलनी बंद हो गई. ज़रा सी खराबी को ठीक करने पहुंचे गिल्सन को नहीं पता था कि ये उसकी ज़िंदगी का ये सबसे घातक कदम साबित होगा. उसने Beer Keg को उठाया और उसे थपथपाकर उससे ड्रिंक बाहर लाने की कोशिश करने लगा. लेकिन इस दौरान जो हुआ, उसे देख सब दंग रह गए.

शख्स की पत्नी, बहन और 15 साल का बेटा भी मौजूद था

'मिरर यूके' के मुताबिक, गिल्सन की भतीजी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बियर के केग (Beer Keg Accident) को फिक्स करते वक्त बुरा हादसा हो गया. केग से टूटकर एक धातु का टुकड़ा बाहर आया और वो सीधा गिल्सन के सिर पर जा लगा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

जब ये हादसा हुआ तो वहां गिल्सन की पत्नी, बहन और 15 साल का बेटा भी मौजूद था. गिल्सन की भतीजी ने कहा कि परिवार के लोग इस हादसे को देखने के बाद दहल गए. गिल्सन 6 साल तक कैंसर से लड़ने के बाद ठीक हुए थे. परिवार के लोग उनके जन्मदिन को लेकर बहुत खुश थे. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले को हादसा माना है और इसकी जांच इसी एंगल से की जा रही है.


Advertisement
Advertisement