एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की मौत के तीन दिन बाद खुद की भी जीवनलीला समाप्त कर ली. ये शख्स पेशे से माली था, उसने अपने दोस्तों से कहा था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के बिना नहीं जी सकता. यह शख्स गर्लफ्रेंड की मौत के बाद बुरी तरह टूट गया था. इसके बाद उसने अपनी जान ले ली.
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स का नाम क्रेग डाफ्रे था, वहीं उसकी गर्लफ्रेंड का नाम जेनी शानले था. जेनी तीन बच्चों की मां थी.
जेनी की मौत 11 जनवरी को हुई थी, क्रेग की लाश ब्रिटेन के प्रेस्टन शहर में 16 जनवरी को मिली थी. 14 जनवरी को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी.
इस मामले की जांच में ये बात भी सामने आई कि क्रेग जिस दिन गायब हुए उससे पहले वह पुलिस स्टेशन भी गए थे. क्योंकि जेनी के घर पर उन्हें अपनी कुछ जरूरी चीजें नहीं मिली थीं.
इसके बाद क्रेग ने सबसे खास दोस्त नताशा को भी कॉल किया था, उन्होंने तब कॉल कर उन्हें कहा था, 'मैं अब कुछ नहीं चाहता हूं, लेकिन मैं सभी से बहुत प्यार करता हूं.'
इसके बाद परिजन चिंतित हो गए, उन्होंने क्रेग को फोन करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन बंद मिला. इसके बाद पुलिस ने क्रेग की लाल रंग का माजदा कार का फोटो रिलीज कर दिया. न्यायिक जांच में सामने आया कि इस शख्स की लाश टेलीफोन एक्सचेंज बिल्डिंग के पास मिली.
2020 में की थी जान लेने की कोशिश
क्रेग की मां पैट्रिसिया डाफ्रेन ने बताया कि उसने जून 2020 में भी अपनी जान लेने की कोशिश की थी. जिसके बाद उसे मेंटल हेल्थ सर्विसेस भेजा गया था. वहीं क्रेग के परिवार ने कहा कि उसको पूरा परिवार चाहता था. Lancs Live की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के अंत तक इस मामले की जांच पूरी हो जाएगी.