scorecardresearch
 

खरीदा था टूटा-फूटा घर, फिर बारिश हुई और कबाड़ के नीचे मिला ये खास 'तोहफा'

अपने घर में स्विमिंग पूल किसे नहीं चाहिए होता है लेकिन कैसा हो अगर कोई पुराना और सस्ता सा घर खरीदें और अंजाने में उसे स्विमिंग पूल भी मिल जाए. अमेरिका के एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ जब उसने एक घर खरीदा और एक दिन उसे मालूम हुआ कि घर में तो एक हिडेन पूल भी है.

Advertisement
X
घर के गार्डन के नीचे में स्विमिंग पूल
घर के गार्डन के नीचे में स्विमिंग पूल

कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब कोई पुराना घर खरीदने पर लोगों को उसमें गुप्त कमरे या तहखाने मिले हैं. लेकिन एक शख्स को हाल में खरीदे एक घर में जो मिला उससे उसे हैरानी तो हुई लेकिन साथ ही उसकी खुशी का ठिकाना न रहा.

Advertisement

अमेरिका के टेक्सास में जॉन रेनॉल्ड्स नाम के व्यक्ति को किस्मत से तीन बेडरूम का घर काफी सस्ते में मिल गया. इसकी कीमत ($19,000- लगभग 15 लाख रुपये) थी. हालांकि इस घर में बहुत सारी मरम्मत और साफ सफाई की जरूरत थी लेकिन जॉन ने इसे परिवार के रहने लायक बनाने का फैसला किया ताकि वह इसे बाद में अच्छे दाम में बेच सके. जॉन ने पहले इसकी सफाई में तीन महीने लगाए. 

घर के पीछे बने गार्डन में दलदल को लेकर जॉन बहुत कंफ्यूज था. उसने देखा कि बिना बारिश के भी ये जगह गीली सी लगती है. हालांकि जॉन ने इसे नजरअंदाज करते हुए काफी गंदे पड़े घर की सफाई में ध्यान लगाया. इस घर में 20 बिल्लियां रह रही थीं. ऐसे में घर की हालत बदतर थी और इसमें बहुत गंदगी थी.

Advertisement

'अरे तुम्हारे गार्डन में कुछ दिख रहा है'

एक दिन तेज तूफान और बारिश के बीच जॉन को एक पड़ोसी का फोन आया. पड़ोसी ने कहा बारिश के बाद तुम्हारे गार्डन में कुछ दिख रहा है, ये स्विमिंग पूल है. जॉन ने कहा क्या बकवास है, मेरे घर में कोई स्विमिंग पूल नहीं है. पड़ोसी ने कहा- है एक स्विमिंग पूल. 

किस्मत पर भरोसा नहीं हुआ

दरअसल बारिश के पानी से हटी मिट्टी के नीचे  32x17ft का एक स्विमिंग पूल था जिसके किनारे दिखने लगे थे. ये जानकर जॉन को अपनी किस्मत पर भरोसा ही नहीं हुआ. 

'इतना कूड़ा था, लगा पूल के तल में क्रैक होगा'

अब जॉन ने सोच लिया कि अब या तो मैं यहां रहूंगा या इसकी मरम्मत करके इसे बेच दूंगा लेकिन इसे यूं ही नहीं छोड़ूंगा. इसके बाद उसने पूल पर बने गार्डन की सफाई शुरू कर दी. यहां इतनी घास और मिट्टी थी कि जॉन को लगा कि पक्का इस पूल के तल में क्रैक होगा. लेकिन सफाई के बाद मालूम हुआ कि पूल बिलकुल ठीक था. 

'ये पूल मिलना, लॉटरी जीतने जैसा है'

इसकी सफाई और मरम्मत में जॉन के कुल $9,500 (7.7 लाख रुपये) लग गए. इस पूल में मिट्टी में दबे कार के पार्ट्स से लेकर टूटे फर्नीचर तक का कूड़ा था.  बाद में जब पूल पूरी तरह ठीक होकर तैयार हुआ तो ये बेहद खूबसूरत था. जॉन ने कहा कि इस गायब पूल का मिलना मेरे लिए लॉटरी जीतने जैसा था. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं कभी अपने खुद में पूल में तैरूंगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement