scorecardresearch
 

'तलाक दे रहा हूं, अपना वकील ढूंढो...', बेटी की पसंद के खाने के लिए पिता ने तोड़ी शादी

एक शख्स ने रेडिट के जरिए एक पोस्ट में बताया कि कैसे बेटी की पसंद के खाने के लेकर उसमें और उसकी पत्नी में बहस छिड़ गई. बात इतनी बढ़ी कि बात तलाक तक आ गई.

Advertisement
X

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं कि जो खाने को लेकर काफी नखरे करते हैं. यानी उन्हें कुछ चुनिंदा चीजें ही पसंद होती हैं और वे किसी और खाने को लेकर बिल्कुल एडजस्ट नहीं करते. ऐसे लोगों के परिवार भी उनके स्वभाव को समझकर इस बात का ख्याल रखते हैं कि उनके पसंद की कोई एक चीज जरूर पका दी जाए ताकि किसी को परेशानी न हो. वहीं कई बार घरों में पसंद का खाना न बनने पर झगड़े भी हो जाते हैं.

Advertisement

'खाने के चलते टूटी शादी'

हाल में आया एक मामला भी ऐसा ही है. एक शख्स ने रेडिट पर किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे खाने के चलते उसकी शादी टूट गई. उसने बताया - "मेरी पहली पत्नी से मेरी 16 साल की बेटी है. जब वह केवल 10 साल की थी तब में अपनी दूसरी पत्नी से मिला और उससे शादी करने के बाद हम तीनों साथ रहने लगे.'

'बेटी ने पूरे सप्ताह मुझसे बात नहीं की'

उसने आगे बताया- मेरी बेटी खाने के मामले में काफी चूजी है. जैसे वह ओटमील, टमाटर, लहसुन और मशरूम जैसी चीजें नहीं खाती. उसे मसालेदार खाना और मीठा पसंद है. अजीब बात है कि आप उसे कभी बेवकूफ बनाकर कुछ ऐसा नहीं खिला सकते जो उसे पसंद नहीं. मैंने उसे एक बार चीज के अंदर लहसुन खिलाने की कोशिश की थी और उसने गुस्से में पूरे सप्ताह मुझसे बात नहीं की और न ही मेरा बनाया खाना खाया.'

Advertisement

'जब भूख लगेगी तो वह खुद खा लेगी'

उसने आगे लिखा- एक रोज मैं घर आया तो मैंने देखा कि परिवार खाना खा चुका है और एक प्लेट में मेरे खाना रखा है. मैंने देखा कि प्लेट में वो सारी चीजें थीं जो मेरी बेटी नहीं खाती. मैंने अपनी पत्नी से पूछा कि क्या मेरी बेटी ने खाना खा लिया ह उसने बताया कि मेरी बेटी ने दोपहर से कुछ नहीं खाया है. जब मैंने कहा कि तुमने उसकी पसंद के हिसाब से खाना क्यों नहीं बनाया तो मेरी पत्नी भड़क गई और बोली- तुम्हारी बेटी खाने में बहुत नखरे करती है. जब उसे भूख लगेगी तो वह खुद खा लेगी.

'बेटी ने मुझसे कभी शिकायत नहीं की'

शख्स ने आगे लिखा - मैं सब समझने के बाद अपने बेटी के रेस्टोरेंट ले गया और वहां उसे खाना खिलाया. मैं समझ गया कि मेरी पत्नी खाने की वही चीजें लाया करती थी जो मेरी बेटी के पसंद नहीं थी. मुझे यह भी मालूम हुआ कि मेरी बेटी इतने दिनों से मुझसे एक भी शिकायत करने की जगह खुद खरीदकर खाना खा रही थी.

'अब अपना वकील ढूंढ लो'

उसने आगे बताया- जब हम रेस्टोरेंटे से वापस घर आए तो मामले को लेकर पत्नी से बहस हुई. मैंने कहा- तुम्हें मेरी बेटी से क्या दिक्कत है. वह इसपर चुप रही और मैंने साफ कह दिया- मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूं, अपना वकील ढूंढ लो. शख्स के इस पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. किसी ने कहा- तुमने बिल्कुल ठीक किया. वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि तुम्हारी बेटी को इतने नखरे करने की जगह खुद खाना बनाना आना चाहिए.
 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement