सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को बाढ़ के पानी में सर्फिंग का मजा लेते देखा जा सकता है. इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक भी है. वो चलते वाहनों के बीच ऐसा कर रहा है. जिसके चलते लोग उसकी इस हरकत को पालगपन बता रहे हैं. वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि सड़क से एक बड़ा ट्रक गुजर रहा है. शख्स इसके पीछे का हैंडल पकड़े हुए है और एक कार्पेट पर लेटा है.
वीडियो में सड़क पर पानी भरा हुआ देखा जा सकता है. शख्स ने शर्ट नहीं पहनी है. वो एक हाथ से कार्पेट को पकड़े हुए है और दूसरे हाथ से उसने ट्रक का हैंडल पकड़ा हुआ है. कुछ देर बाद वो हैंडल को छोड़ देता है. करीब 13 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग हैरान हैं कि ये शख्स अपनी जान को खतरे में डालने के बावजूद हंस रहा है और आनंद ले रहा है.
यह भी पढ़ें- 'चीजें शरीर से अलग हुईं और फिर...' 7 मिनट के लिए हुई शख्स की मौत, दोबारा जिंदा हुआ, बताया क्या देखा
वीडियो देख क्या बोल रहे लोग?
इस वीडियो को अभी तक 69 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि एक हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'कम से कम वो हंस रहा है और आनंद ले रहा है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये अपने जीवन का सबसे अच्छा समय बिता रहा है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'उसने खुद को खुश करने के लिए भारी बारिश में भी एक एक्टिविटी का आविष्कार कर दिया.' चौथे यूजर का कहना है, 'लेकिन उस मुस्कान को देखो! वो अद्भुत समय बिता रहा है.'