जापान की अदालत ने क्योटा हतोरी नामक शख्स को 23 साल की जेल की सजा सुनाई है. उसकी उम्र 26 साल है. उसने जोकर की ड्रेस पहनकर ऐसे अपराध को अंजाम दिया था, जिससे पूरा देश हिल गया. हतोरी को हत्या की कोशिश और आगजनी करने का दोषी साबित किया गया है. उसने ये अपराध साल 2021 में हैलोवीन के दिन किया था. उसने कॉमिक बुक के विलेन द जोकर की तरह कपड़े पहने और लोगों के बीच आतंक फैलाने के लिए ट्रेन में आ गया.
उसने करीब 70 साल की उम्र वाले एक शख्स पर चाकू से वार किया और ट्रेन में आग लगाकर अन्य 12 लोगों की जान लेने की कोशिश भी की. ये जानकारी स्थानीय मीडिया की तरफ से दी गई है. अपराध वाले समय हतोरी की उम्र 24 साल थी. तब इस घटना की चर्चा दुनिया भर में हुई थी. इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि हतोरी ने पूछताछ के दौरान कहा है कि वो जोकर के कैरेक्टर से काफी प्रभावित था. उसने अधिक से अधिक लोगों को नुकसान पहुंचाने की इच्छा जताई थी.
मौत की सजा की इच्छा जताई थी
जब हतोरी को पकड़ा गया, तो उसने हमले में हल्के तरल पदार्थ का उपयोग करने की बात स्वीकार की थी. उसने अपने किए अपराध के लिए मौत की सजा दिए जाने की इच्छा भी व्यक्त की. अब ये फैसला टोक्यो जिला न्यायालय की ताचिकावा ब्रांच में सुनाया गया है. इसकी पुष्टि अदालत के प्रवक्ता ने की. जापान में हिंसक अपराध काफी कम होते हैं. ये देश कम अपराध दर के लिए जाना जाता है. हालांकि छुरा घोंपने और गोलीबारी की घटनाएं भी कभी-कभार होती हैं. बीते साल पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या कर दी गई थी, इस घटना ने भी पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.
वहीं अगस्त 2021 में, टोक्यो कम्यूटर ट्रेन पर चाकू से किए गए हमले में नौ लोग घायल हो गए थे, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल हुआ था. उसी महीने के दौरान, टोक्यो सबवे स्टेशन पर एसिड हमले में दो व्यक्ति घायल हो गए थे.