scorecardresearch
 

आदमी है या हैंडपंप? बिना रुके मुंह से निकाला 4.5 लीटर पानी, VIDEO

सुनने में अजीब है लेकिन एक शख्स ने सबसे अधिक समय तक लगातार मुंह से पानी निकालकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है. उसने इसके लिए पहले 4.5 लीटर पानी पिया था.

Advertisement
X
फोटो- @guinnessworldrecords
फोटो- @guinnessworldrecords

दुनिया में लोगों के अंदर एक से एक टैलेंट देखने को मिलता है.कई लोग अपने ऐसे ही किसी टैलेंट के चलते प्रसिद्ध भी हो जाते हैं या नाम कमा लेते हैं. हाल में चीन के एक शख्स अपने ऐसे ही अजीब हुनर के चलते चर्च में आ गया. सुनने में अजीब है लेकिन इस शख्स ने सबसे अधिक समय तक लगातार मुंह से पानी निकालकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है.

Advertisement

रिकॉर्ड के लिए, 35 वर्षीय मा हुआ ने सबसे पहले 4.5 लीटर पानी पिया. इसके बाद उन्होंने 5 मिनट और 51.88 सेकंड तक लगातार किसी टंकी की तरह इसे मुंह से निकाला. रिकॉर्ड के लिए शर्त थी कि पानी लगातार बिना रुके बाहर आना चाहिए और पानी मुंह से टपकाना नहीं चाहिए.

यह रिकॉर्ड पहले इथियोपिया के किरुबेल यिल्मा ने 2016 में बनाया था, जिन्होंने घाना के डिक्सन ओपोंग उर्फ ​​​​"वाटरमैन" के रिकॉर्ड को तोड़ा था. वाटर स्पाउटिंग की इस प्रक्रिया में बड़ी मात्रा में लिक्विड पीना और मांसपेशियों पर कंट्रोल करके इसे पूरी तरह उगला जाता है. 

दुनिया में अलग- अलग क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाने वालों की कमी नहीं है. अन्य रिकॉर्ड तोड़ने वाली खबरों में,  हाल में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया था. जिसमें एक शख्स दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाता दिख रहा है. ये शख्स भारत के आंध्र प्रदेश राज्य का रहने वाला है.

Advertisement

GWR ने वीडियो शेयर कर दुनिया को दिखाया है कि ये छोटी सी वॉशिंग मशीन आखिर कैसे काम करती है. पोस्ट के कैप्शन में GWR ने लिखा है, 'साई तिरुमलानीडी द्वारा बनाई गई सबसे छोटी वॉशिंग मशीन 37 mm x 41 mm x 43 mm (1.45 in x 1.61 in x 1.69 in).'

 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement