scorecardresearch
 

दोनों दरवाजे खोल चलाई कार, दूसरा शख्स लटका, खतरनाक स्टंट का VIDEO देख भड़के लोग

वीडियो में एक शख्स को कार के दोनों दरवाजे खोलकर उसे चलाते हुए देखा जा सकता है. जबकि दूसरा शख्स चलती कार के दरवाजे पर ही लटका हुआ है. गनीमत रही कि कार या उसके खुले हुए दरवाजों से किसी की टक्कर नहीं हुई.

Advertisement
X
शख्स ने खतरनाक तरीके से की ड्राइविंग (तस्वीर- @shubhamtorres09/X)
शख्स ने खतरनाक तरीके से की ड्राइविंग (तस्वीर- @shubhamtorres09/X)

छुट्टियों के इस सीजन में बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए पहाड़ों पर जा रहे हैं. जिसके कारण वहां काफी जाम लग गया है. क्रिसमस और नए साल के मौके पर ये जगह पर्यटकों की पसंदीदा बन गई हैं. सोशल मीडिया पर ट्रैफिक में फंसी गाड़ियों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. मनाली से अटल टनल की तरफ जाने वाली सड़क पर भी लंबा जाम लगा हुआ है. इन सबके बीच भी लोग खतरनाक कार स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग अपना गुस्सा नहीं रोक पा रहे.

Advertisement

वीडियो में एक शख्स को कार के दोनों दरवाजे खोलकर उसे चलाते हुए देखा जा सकता है. जबकि दूसरा शख्स चलती कार के दरवाजे पर ही लटका हुआ है. गनीमत रही कि कार या उसके खुले हुए दरवाजों से किसी की टक्कर नहीं हुई. एक बड़ा हादसा होने से बच गया. लेकिन ऐसे खतरनाक स्टंट लोगों की जान को खतरे में डाल सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि टक्कर के बाद कार का दरवाजा ही क्षतिग्रस्त हो जाए या ड्राइवर का गाड़ी पर ये नियंत्रण खो जाए. या गाड़ी से कोई गिर भी सकता था.

वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कृपया खतरा पैदा न करें. मनाली- सोलंग-अटल टनल.' इस वीडियो को अभी तक पांच लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. एक हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. बड़ी संख्या में लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं. साथ ही लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कार की नंबर प्लेट की तस्वीर लेकर अधिकारियों से एक्शन लेने की मांग की है. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, 'ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस अधिकारियों द्वारा रद्द कर दिया जाना चाहिए था.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इन्हें क्या लगता है, ये कौन हैं! एक बॉलीवुड फिल्म में हैं? मुझे लगता है कि टनल को वापस सील कर देना चाहिए. यही बेहतर रहेगा.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement