scorecardresearch
 

स्कूल छोड़ना पड़ा, 15 साल की उम्र में बेघर हुआ... अब पलटी दुनिया, बन गया करोड़पति

ये कहानी एक ऐसे शख्स की है, जिसने बेहद कम उम्र में ही स्कूल छोड़ दिया था. वो 15 साल की उम्र में बेघर हो गया. उसे सीढ़ियों पर सोने को मजबूर होना पड़ता था. लेकिन आज वो करोड़पति है.

Advertisement
X
अपने दम पर करोड़पति बना एक बेघर लड़का (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images)
अपने दम पर करोड़पति बना एक बेघर लड़का (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images)

एक शख्स ने बताया है कि उसे बेहद कम उम्र में ही स्कूल छोड़ना पड़ा था. 15 साल की उम्र में वो बेघर हो गया. लेकिन अब करोड़पति बन गया है. इस शख्स का नाम साइमन स्क्विब है. उन्होंने बताया कि उन्हें कितने मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ा है. टीनेजर रहते हुए सीढ़ियों पर सोना पड़ता था. लेकिन अब वो अपने दम पर करोड़पति बने हैं. उनकी उम्र 49 साल है. उन्होंने पहला बिजनेस बागवानी की कंपनी खोलकर शुरू किया था.

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, हांगकांग में 20 साल बिताने के बाद उन्होंने 70 से अधिक कंपनियों में निवेश किया है, जहां उनकी कंपनी फ्लूइड की स्थापना हुई. फिर साल 2015 में साइमन ने फ्लुइड को प्राइस वॉटरहाउस कूपर्स कंपनी को बेच दिया. साइमन अब हेल्पबैंक चलाते हैं. ये एक तरह से नेटवर्किंग ऐप है, जहां स्टार्ट-अप करने वाले संस्थापकों को टिप्स मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें- घर में मिली 200 साल पुरानी गुफा, दोस्तों संग अंदर गई लड़की, जो दिखा उससे सब हुए हैरान

बिजनेस बढ़ाने में कर रहे मदद

उनकी वेबसाइट पर लिखा है, 'साइमन दुनिया के पहले हेल्प2अर्न सिस्टम के संस्थापक हैं, एक ऐसा मंच जो लोगों को मुफ्त में बिजनेस शुरू करने और उसे बढ़ाने के बारे में सीखने में मदद करता है. यहां जो लोग मदद करते हैं, उन्हें पैसे मिलते हैं. साइमन का मिशन 10 मिलियन लोगों को अपना खुद का बिजनेस शुरू करने में मदद करना और शिक्षा प्रणाली को ठीक करना है.' 

Advertisement
लोगों की बिजनेस शुरू करने में मदद करते हैं साइमन स्क्विब (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
लोगों की बिजनेस शुरू करने में मदद करते हैं साइमन स्क्विब (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

लाखों लोग करते हैं फॉलो

वो अपने इंस्टाग्राम पर भी बिजनेस टिप्स शेयर करते हैं, जहां उनके 377,000 फॉलोअर्स हैं. यहां उनके बायो में लिखा है, 'सपनों को साकार करना  #GiveWithoutTake. हेल्पबैंक पर मदद करें, सीखें, कमाएं!' साइमन ने एक इमारत खरीदी है, उसे वो स्टार्ट अप करने वालों को बिना किराए के ऑफिस के लिए देने की योजना बना रहे हैं. वो यहां रहते भी हैं. 

बताया ऑफिस का कैसे होगा इस्तेमाल

उन्होंने द टाइम्स को बताया, 'ये सब मेरी कल्पना के जैसा है. मैंने अपने पहले बिजनेस, एक बागवानी कंपनी के बारे में सोचा था, जब मैं 15 साल का था और बेघर था, तब मैं एक सीढ़ियों पर सोया करता था. ये होगा कि हम इसे अपना वॉक-इन ऑफिस बना लेंगे, जहां हम लोगों से मिल सकेंगे और वे हमें अपने सपने बता सकेंगे.' इससे पहले एक अन्य शख्स ने अपने माता-पिता के गैराज से बिजनेस शुरू करने के लिए 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था. 

Mutual Funds: ये रूल बनाएगा आपको करोड़पति!

Advertisement
Advertisement