scorecardresearch
 

जी-भरकर शराब पी, बिना सलाह के खा लीं वियाग्रा की 2 गोली, फिर...

Alcohol + Viagra Side effects: छककर शराब पीने के बाद एक शख्‍स ने वियाग्रा की दो गोलियां खा ली. इसके बाद शख्‍स ब्रेन स्‍ट्रोक का शिकार हो गया. फिर शख्‍स की मौत हो गई. शख्‍स अपनी महिला मित्र के साथ होटल में रुका हुआ था. इस मामले को लेकर एक मेडिकल जर्नल में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है.

Advertisement
X
वियाग्रा खाने के बाद शख्‍स की हुई मौत (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
वियाग्रा खाने के बाद शख्‍स की हुई मौत (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

एक शख्‍स ने जमकर शराब पी, फिर उसने वियाग्रा की 2 गोलियां खा लीं. इसके बाद शख्‍स को स्‍ट्रोक पड़ गया. बाद में उसकी मौत हो गई. शख्‍स के पोस्‍टमार्टम की जानकारी 'जर्नल ऑफ फोरेंसिक मेडिसन' में भी विस्‍तार से प्रकाशित हुई है. 

Advertisement

इस शख्‍स का पोस्‍टमार्टम करने वाले एम्‍स के डॉक्‍टर जय नारायण पंडित ने कहा- शख्‍स को स्‍लाइडनाफिल (वियाग्रा) दवा खाने की सलाह नहीं दी गई थी. बावजूद इसके उसने दवा का सेवन किया. 

इस मामले से जुड़े डॉक्‍टरों ने बताया कि यह शख्‍स अपनी एक महिला मित्र के साथ होटल में रुका था. जहां उसने वियाग्रा की 50 एमजी की दो टेबलेट खा लीं. 

हालांकि, इस शख्‍स की पहचान रिपोर्ट में जाहिर नहीं की गई है. यह बताया गया है कि शख्‍स का ब्‍लड प्रेशर बहुत ज्‍यादा बढ़ गया था. उसने पहले से शराब पी हुई थी. ब्‍लड एल्‍कोहल लेवल भी शरीर में तय मानक की तुलना में दोगुना था. 

जब शख्‍स की हालत बुरी तरह बिगड़ गई तो उसे अस्‍पताल पहुंचाया गया. अस्‍पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. मेडिकल जर्नल में यह बात नहीं बताई गई है कि शख्‍स ने किस ब्रांड की दवा खाई? भारत में किस जगह यह मामला सामने आया, मरीज कौन था. यह चीजें भी नहीं बताई गईं.  

Advertisement

शराब पीने और वियाग्रा की गोली खाने के बाद शख्‍स को सिरदर्द और उल्‍टी हुई. हालांकि, इसके बावजूद शख्‍स की महिला मित्र ने किसी भी तरह की डॉक्‍टरी मदद नहीं ली. महिला ने दावा किया कि शख्‍स को पहले भी इस तरह के लक्षण नजर आ चुके थे. 

'बिना सलाह के दवा लेना ना लें'
इस केस से जुड़े डॉक्‍टरों ने यह भी कहा कि यह मामला बताता है कि लोगों को बिना सलाह के कोई भी दवा नहीं लेनी चाहिए. डॉक्‍टरों ने कहा कि अक्‍सर पुरुष इस दवा को सेक्‍सुअल परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए लेते हैं. 

बढ़ गया ब्‍लड प्रेशर, फिर...
इसी मामले से जुड़े पैथोलॉजिस्‍ट्स ने बताया कि शख्‍स को स्‍ट्रोक आने की एक बड़ी वजह शराब पीने के बाद वियाग्रा का खाना रही होगी. शराब पीने के कारण शख्‍स का ब्‍लड प्रेशर पहले से ही बढ़ा हुआ होगा. जब उसने इस वियाग्रा की गोली खाई होगी तो दिमाग की नसों पर दबाव बना होगा. इस कारण शख्‍स को स्‍ट्रोक आया. 

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि शराब पीने से रक्‍तचाप बढ़ जाता है. पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि शख्‍स के अंदर ब्‍लड एल्‍कोहल लेवल 186.61मिलीग्राम /100 मिलीली था. जोकि  80मिलीग्राम /100 मिलीली होना चाहिए. 

वियाग्रा खाने पर 1000 में से एक को स्‍ट्रोक...
डेलीमेल के मुताबिक- वियाग्रा को फार्मा कंपनी फाइजर बनाती है. ब्रिटेन में हेल्‍थकेयर सिस्‍टम नेशनल हेल्‍थ सर्विस (National Health Service) ने वियाग्रा को उपलब्‍ध नहीं करवाया है. NHS ने वियाग्रा को लेकर यह चेतावनी भी जारी दी है. NHS का कहना है कि 1000 लोगों में से एक को स्‍ट्रोक होने का चांस रहता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement