scorecardresearch
 

बेंगलुरु मेट्रो में 'गोभी मंचूरियन' खाने वाले को 'सबक' देना बहुत जरूरी था! VIDEO

बेंगलुरु मेट्रो कोच में व्यक्ति द्वारा 'गोभी मंचूरियन' खाने का वीडियो इंटरनेट पार लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. मामले में बीएमआरसीएल ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लिया है और नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया है. साथ ही व्यक्ति पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

Advertisement
X
बेंगलुरु में मेट्रो में नियमों का उल्लंघन करने वाले के सतह बिलकुल सही हुआ है
बेंगलुरु में मेट्रो में नियमों का उल्लंघन करने वाले के सतह बिलकुल सही हुआ है

इंसान को खाते पीते रहना चाहिए. खाने पीने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन हां, दिक्कत तब है. जब इंसान नियमों का उल्लंघन करे या फिर वैसी ही बेशर्मी दिखाए जैसी हमें बेंगलुरु मेट्रो में देखने को मिली. अभी बीते दिनों ही इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति नियमों को ताख पर रखकर नम्मा मेट्रो ट्रेन में गोबी मंचूरियन खाता हुआ दिखा था. मामले में दिलचस्प ये था कि व्यक्ति मेट्रो में रोज यात्रा करता है.जिस वक़्त व्यक्ति मेट्रो में गोभी मंचूरियन खा रहा था उस वक़्त उसके दोस्तों ने उसे चेतावनी दी थी जिसे उसने नजरअंदाज किया था. 

Advertisement

व्यक्ति की इस हरकत पर अब बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने कार्रवाई की है. ये पहली बार हुआ है जब इस तरह के किसी घटना पर बीएमआरसीएल ने 500 रुपये जुर्माने के अलावा केस तक दर्ज किया है.  व्यक्ति पर एक्शन इसलिए लिया गया है क्योंकि दोस्तों द्वारा मिली चेतावनी को उसने हलके में लिया.और वो मना करने के बावजूद मेट्रो में गोभी मंचूरियन का आनंद लेता रहा. 

नम्मा मेट्रो से जुड़े एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि यात्री के खिलाफ जयनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया हैऔर स्थापित नियमों के स्पष्ट उल्लंघन के कारण जुर्माना लगाया गया था. आर्थिक दंड के अलावा, यात्री ने स्टेशन पर एक शपथ पत्र भी दिया, जिसमें उसने भविष्य में ऐसा व्यवहार न दोहराने का वचन दिया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि अब तक मेट्रो से जुड़ी अजीबोगरीब ख़बरें सिर्फ राजधानी दिल्ली से ही आती थीं. लेकिन जिस तरह बेंगलुरु में ये घटना हुई है और जिस बेशर्मी का परिचय व्यक्ति ने दिया है साफ़ है कि लोगों की एक बड़ी आबादी ये सब लाइम लाइट में आने के लिए करती है. इस मामले में भी बताया यही जा रहा है कि अपने दोस्तों की मदद से इस व्यक्ति ने न केवल वीडियो बनवाया बल्कि उसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया.

ज्ञात हो कि इससे पहले अभी सितम्बर में बीएमआरसीएल ने साइप्रस के यूट्यूबर फिडियास पानायियोटौ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. पानायियोटौ जोकि अपने को 'प्रोफेशनल मिस्टेक मेकर' बताता था, ने गुप्त रूप से मेट्रो स्टेशन में प्रवेश किया और बिना वैध टिकट के यात्रा की थी. इस व्यक्ति के भागने का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था जिसके बाद बीएमआरसीएल ने बेंगलुरु स्थित केआर मार्केट पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ शिकायत अर्ज कराई थी. 

बहरहाल अब जबकि बेंगलुरु का मेट्रो में गोभी मंचूरियन खाने का ये वीडियो वायरल हो ही गया है. कह सकते हैं कि लोग चर्चा में तो आ जाते हैं लेकिन ये भूल जाते हैं कि उन्हें वो सब कितना महंगा पड़ेगा. क्योंकि इस मामले में केस हो चुका है शायद अब तक व्यक्ति को भी अपनी गलती का एहसास हो गया होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement