गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स दातों से एक बड़े ट्रक को खींचता हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो मिस्र का है. इस ट्रक का वजन 15,730 किलोग्राम बताया जा रहा है. शख्स ने हजारों किलो के ट्रक को दांतों से खींचकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, '15,730 किलोग्राम का सबसे भारी वाहन अशरफ सुलीमान ने अपने दांतों से खींचा है.' गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ब्लॉग के अनुसार, अशरफ महरूस मोहम्मद सुलीमान ने ये रिकॉर्ड मिस्र के इस्माइलिया में 13 जून, 2021 को बनाया है. सुलेमान ने 'व्यक्तिगत उपलब्धि' के रूप में रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया था.
यहां देखें वीडियो-
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर दो दिन पहले शेयर किया गया है और अभी तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो को 24 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'भाई, मैं ये जानना चाहता हूं कि इसका डेंटिस्ट कौन है.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह पूरी तरह पागलपन है... इसमें इतनी ताकत कहां से आ गई.' वहीं तीसरे यूजर ने कहा, 'भाई के दांत मसल्स हैं.' चौथे शख्स ने कहा, 'इसके दांत मेरे हाथों से ज्यादा मजबूत हैं.'
अपनी इस उपलब्धि को लेकर सुलीमान का कहना है कि उन्हें अपने टैलेंट के बारे में तब पता चला, जब वह प्राइमरी स्कूल में थे. तब उन्होंने मजाक-मजाक में दो बार अपने दोस्तों की टांग तोड़ दी थी, जिसके बाद से उन्होंने मजाक करना बंद कर दिया. उनका ये भी कहना है कि वह दांतों से हवाई जहाज खींचकर दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी का खिताब हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं.