घर में आग लगने का एक हैरान करने का वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. असल में एक शख्स ने अनोखे तरीके से खुद की जान बचाई. वीडियो में दिख रहा है कि अपार्टमेंट धू-धू कर जल रहा है और खिड़की के बाहर किनारे पर एक शख्स लेटा हुआ है.
ये मामला रोम का है. करीब एक मिनट के वीडियो में शख्स खुद को भीषण धुआं और आग से बचाता हुआ दिखाई देता है. बाद में वह शर्ट खोलकर भी फेंक देता है. खुशी की बात ये है कि कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की टीम उसे रेस्क्यू कर लेती है. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स आग लगने पर अपने घर से भागने में सफल नहीं हो सका. इसके बाद वह किनारे पर लेट गया और अनोखे तरीके से खुद को बैलेंस करके रखा. इस दौरान वह शांत रहने की कोशिश भी करता है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो को वहां घूम रहे ऑस्ट्रेलिया के टूरिस्ट ने रिकॉर्ड किया है.