scorecardresearch
 

जिसकी अंतिम यात्रा में गए थे, उसे श्मशान में जिंदा देख उड़े लोगों के होश!

मरने का नाटक करने वाला शख्स ये जानना चाहता था कि उसकी अंतिम यात्रा में कौन-कौन लोग आएंगे. अपने परिजनों और दोस्तों को परखने के लिए उसने जिंदा रहते ही अपनी फेक शव यात्रा निकलवाई. अब सोशल मीडिया यूजर्स उसे ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
X
शख्स ने निकलवाई अपनी अंतिम यात्रा (सांकेतिक फोटो- गेटी)
शख्स ने निकलवाई अपनी अंतिम यात्रा (सांकेतिक फोटो- गेटी)

एक जिंदा शख्स की अंतिम यात्रा निकाली गई. वह भी उसकी मर्जी से. शख्स ये जानना चाहता था कि उसकी शव यात्रा में कौन-कौन लोग आएंगे. अपने परिजनों और दोस्तों को परखने के लिए उसने जिंदा रहते ही अपनी फेक शव यात्रा निकलवाई. उसका ये कारनामा सोशल मीडिया पर चर्चा में है. यूजर्स ने उसे ट्रोल किया है.

Advertisement

द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी मौत का झूठा नाटक करने वाले शख्स का नाम बाल्टाजार लेमोस है. 60 साल के लेमोस ब्राजील के कुर्तीबा के रहने वाले हैं. उन्होंने पहले तो अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई, फिर अपनी फर्जी अंतिम यात्रा भी निकलवाई. 

लेकिन बाद में जब वो अपने ही अंतिम संस्कार के समय लोगों के सामने आए तो हर कोई हैरान रह गया. इसको लेकर लेमोस ने कहा- मैं बस यह जानना चाहता था कि कितने लोग मेरी मौत पर बाहर निकलने की जहमत उठाएंगे? 

हालांकि, लेमोस का ये आइडिया लोगों को रास नहीं आया. यूजर्स ने उनके इस कृत्य की आलोचना की और कहा कि ये तरीका सही नहीं था. किसी की भावनाओं से नहीं खेलना चाहिए. 

फेसबुक पर फैलाई थी अपनी मौत की खबर 

पिछले हफ्ते लेमोस के फेसबुक अकाउंट से घोषणा की गई कि उनका निधन हो गया है. पोस्ट में लिखा था- लेमोस हमें छोड़कर चले गए हैं. इसके बाद अंतिम यात्रा के शेड्यूल को बताया गया. आखिर में फेसबुक पर अंतिम संस्कार का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया. इसमें लेमोस के तमाम दोस्त और परिजन नजर आए.  

Advertisement
Baltazar Lemos ने अपनी फेक अंतिम यात्रा निकलवाई (फोटो- फेसबुक)

लेकिन इसी बीच लेमोस की एंट्री होती है. लेमोस को जिंदा देखकर सभी लोग हैरान रह जाते हैं. इस घटना को लेकर लेमोस ने कहा-  मैं पिछले दो वर्षों में सैकड़ों लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ हूं. मैं जानना चाहता था कि मेरे अंतिम संस्कार में कौन आएगा, कौन शोक मनाएगा. 

यूजर्स ने की आलोचना 

एक यूजर ने कहा- ऐसा मजाक बर्दाश्त से बाहर है. दूसरे ने लिखा- लेमोस की ये हरकत मुझे बहुत बुरी लगी. तीसरे ने कहा- उसकी मौत की खबर सुनकर दुख हुआ, मगर जिंदा देखकर झटका लगा. लेमोस के कुछ दोस्तों ने कहा कि उसे पीटने का मन कर रहा है. 


Viral: इस द्वीप पर चलती है पत्थर की करेंसी, खरीदें कुछ भी

Advertisement
Advertisement