scorecardresearch
 

मन करता है अपने सारे दांत उखाड़ दूं... लाखों देकर लगवाए नकली दांत, शार्क जैसा दिखने लगा शख्स

एक शख्स ने अपने दांतों को खूबसूरत बनाने और उन्हें मॉडिफाई कराने के लिए जो किया, वो उसकी सबसे बड़ी गलती थी. दरअसल, इसके बाद से उसके दांत शार्क जैसे दिखने लगे.

Advertisement
X
फोटो- जैक जेम्स
फोटो- जैक जेम्स

कहते हैं कि लोगों को वैसे ही खुश रहना चाहिए जैसा भगवान ने उन्हें बनाया है लेकिन कुछ लोग खूबसूरत दिखने के लिए अपने चेहरे से लेकर बालों तक में बदलाव करवाते हैं. हालांकि, कई बार इनके नतीजे भयंकर होते हैं. हाल में एक डेंटल ट्रीटमेंट लेकर पछता रहे शख्स ने जब अपना अनुभव बताया तो लोग हैरान रह गए. 

Advertisement

कैमरे के लिए लगवाए नकली दांत

दरअसल, जैक जेम्स को कैमरे पर अच्छा दिखने के लिए नकली दांत लगवाने थे. इसके लिए वे ब्रिटेन से तुर्की गए और £3,000 (लगभग 3 लाख रुपये) खर्च करके नकली दांत लगवाए. शुरुआत में तो जैक को अपने दांत अच्छे लगे लेकिन कुछ ही दिनों में उनके दांतों से खून आने लगा और मुंह से गंदी बदबू आने लगी. वे आनन फानन में मेनचेस्टर में एक डेंटिस्ट के पास पहुंचे.

दांत ठीक कराने हैं तो 20 लाख रुपये लगेंगे

डेंटिस्ट ने कई चेकअप और टेस्ट के बाद बताया कि उनके दांतों की हालत खराब है, काफी इंफेक्शन है और इन्हें ठीक करने में £20,000 (लगभग 20 लाख रुपये) लगेंगे. इंग्लैंड में ये इलाज इतना महंगा होने के चलते वे वापस तुर्की वाले डेंटिस्ट के पास पहुंचे. यहां जैक से कहा गया कि डेंटिस्ट की कोई गलती नहीं है और अगर आपको अपने दांत ठीक कराने हैं तो दोबार चार्ज देना होगा.

Advertisement

शार्क जैसे दिखने लगे असली दांत 

मजबूरी में जैक को उनकी बात माननी पड़ी. इलाज में उनके नकली दांत हटाकर इंफेक्शन को ठीक किया गया और नए टेंपररी दांत लगाए गए. इसके बाद जैक को लगा सब ठीक हो गया. लेकिन एक रोज अपने दांत साफ करते हुए जैक के दांत का नकली क्राउन बाहर आ गया . उन्होंने देखा कि उनके असली दांत शार्क जैसे हो गए हैं और उनके बीच गैप है.

'मेरा मन करता है कि मैं अपने सारे दांत उखाड़ दूं'

जैक ने बताया- ये किसी हॉरर फिल्म की तरह था. मेरा मन करता है कि मैं अपने सारे दांत उखाड़ दूं. जैक अब इसके सुधार के लिए नए डेंटिस्ट तलाश रहे हैं. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब बॉडी मॉडिफिकेशन की कोशिश में कोई बड़ी गलती हुई हो. कुछ समय पहले एक महिला ने अपने होठों का साइज और शेप बेहतर करने के लिए ट्रीटमेंट लिया और उसके नतीजे बेहद बुरे थे. महिला बेहद अजीब दिख रही थी और इस कोशिश पर पछता रही थी. 

 

Advertisement
Advertisement