scorecardresearch
 

ये कैसी मजबूरी? शख्स ने किया मरने का नाटक, फिर अंतिम संस्कार में ली फिल्मी एंट्री- PHOTOS

शख्स ने मौत का नाटक रचने के पीछे का कारण भी बताया है. उसे ऐसा मजबूरन करना पड़ा. उसने इस दौरान बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

Advertisement
X
शख्स ने अपनी मौत का नाटक रचा (तस्वीर- TikTok / el.tiktokeur2)
शख्स ने अपनी मौत का नाटक रचा (तस्वीर- TikTok / el.tiktokeur2)

इस शख्स ने मरने का नाटक किया और खुद के ही अंतिम संस्कार पर हेलिकॉप्टर से फिल्मी एंट्री ली. उसका कहना है कि उसने परिवार को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया है. इस शख्स का नाम डेविड बार्टन है. जो यूरोपीय देश बेल्जियम के रहने वाले हैं. वो ये देखना चाहते थे कि उनकी मौत के बाद परिवार किस हाल में होगा. घर के लोग किस तरह प्रतिक्रिया देंगे.

Advertisement

45 साल के डेविड ने इससे जुड़ा वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है. अंतिम संस्कार में ताबूत रखा था, लोगों को लगा कि उसमें डेविड का शव है, जबकि वो खाली था. 

शख्स ने मौत का नाटक किया (तस्वीर- TikTok / el.tiktokeur2)
शख्स ने मौत का नाटक किया (तस्वीर- TikTok / el.tiktokeur2)

इस योजना में डेविड की पत्नी और बेटी ने उनका साथ दिया है. बेटी ने सोशल मीडिया पर मौत की फर्जी खबर भी पोस्ट की. बीते हफ्ते नकली अंतिम संस्कार वाले दिन बेटी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'रेस्ट इन पीस डैडी. मैं आपके बारे में कभी भी सोचना बंद नहीं करूंगी. जिंदगी इतनी जालिम क्यों है? आप ही क्यों? आप नाना बनने वाले थे और आपके सामने अब भी आपकी पूरी जिंदगी थी. मैं आपसे प्यार करती हूं. हम सब आपसे प्यार करते हैं. हम कभी आपको नहीं भूलेंगे.'

Advertisement
शख्स ने मौत का नाटक किया (तस्वीर- TikTok / el.tiktokeur2)
शख्स ने मौत का नाटक किया (तस्वीर- TikTok / el.tiktokeur2)

बताया क्यों उठाया ये कदम?

मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार, डेविड ने बताया कि उन्हें मजबूरन ये कदम उठाना पड़ा है. फिल्मी एंट्री लेने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं देखता था कि मेरा परिवार मुझे अकसर ठेस पहुंचाता है. मुझे किसी भी चीज में नहीं बुलाया जाता. कोई मुझे नहीं देखता. हम सब अलग हो गए. मुझे सराहना नहीं दी गई. इसलिए मैं उन्हें जिंदगी का सबक सिखाना चाहता था और ये दिखाना चाहता था कि आपको किसी से मिलने के लिए उसके मरने तक का इंतजार नहीं करना चाहिए.' यहां परिवार के लिए डेविड अपने भाई, बहन, कजिन्स की बात कर रहे हैं. जब डेविड हेलिकॉप्टर से उतरे तो उनके रिश्तेदारों ने उन्हें गले लगा लिया. सब उन पर प्यार लुटाने लगे. 

शख्स ने मौत का नाटक किया (तस्वीर- TikTok / el.tiktokeur2)

हालांकि सोशल मीडिया पर बहुत से लोग ऐसा किए जाने को लेकर डेविड की काफी आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब साबित हो गया है कि कौन उनकी परवाह करता है और कौन नहीं. यानी मकसद पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि केवल मेरा आधा परिवार ही अंतिम संस्कार में आया लेकिन कुछ लोग सच सामने आने के बाद पहुंचे.डेविड का मानना है कि उनकी योजना सफल हो गई है. जब उन्होंने सबको बताया कि वह जिंदा हैं, तो उनके दोस्त थॉमस उन्हें गले लगाकर रोने लगे. उन्होंने डेविड से कहा कि वो उनसे काफी प्यार करते हैं.

Advertisement

Couple Shoot Prank: कपल ने किया जबरदस्त प्रैंक, डरकर भाग गए बच्चे Video Viral

Advertisement
Advertisement