रिश्ते में धोखा देने वालों की कमी नहीं है. वहीं अगर ऐसे लोगों को उनका पार्टनर रंगे हाथों पकड़ ले तो रिश्ता टूटने में पलभर का समय लगता. इसके बावजूद कुछ लोग एक दूसरे को धोखा देने में जरा भी नहीं हिचकिचाते और अपनी बेवफा फितरत के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. एक ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने भी कुछ ऐसा ही किया.
'हम इसे कल सुबह छोड़ेंगे, जब ये...'
बीते साल 31 दिसंबर को वॉलोन्गॉन्ग के 35 साल के Paul Iera ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करके यह बताया कि वह अपने "फाइनेंस एजेंट" से मिलने जा रहा है, जबकि असल में वह अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा था. न्यू ईयर पर साथ समय बिताने के लिए उसने और उसकी दूसरी गर्लफ्रेंड ने गजब तमाशा किया. दोनों ने उसकी पहली गर्लफ्रेंड को पॉल का किडनैपर बनकर मैसेज किया. इस मैसेज में उन्होंने कहा कि वह अगले दिन पॉल को सुरक्षित छोड़ देंगे. मैसेज में लिखा था- 'पॉल को हमारे पास भेजने के लिए शुक्रिया, बॉय- बॉय. हम इसे कल सुबह छोड़ेंगे. जब ये हमें अपनी बाइक दे देगा.'
'मैसेज पढ़ते ही गर्लफ्रेंड ने घबराकर...'
पॉल और उसकी दूसरी गर्लफ्रेंड को लगा कि अब दो दिनों के लिए सब सेट और वह मजे से समय बिता सकते हैं. लेकिन हुआ कुछ और. दरअसल, पॉल की गर्लफ्रेंड ने मैसज पढ़ते ही घबराकर पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद पीड़ित का पता लगाने और उसे बचाने के लिए तुरंत एक स्ट्राइक फोर्स बनाई गई. ऐसे में जब पॉल इरा और उसकी दूसरी गर्लफ्रेंड साथ में समय बिता रहे थे, तब लेक इलवारा पुलिस जिला उसे ढूंढने की कोशिश में 200 घंटे का पुलिस वर्क खर्च कर रही थी. ये टैक्सपेयर्स के 25,000 डॉलर से अधिक को वेस्ट करने के बराबर था.
'मुझे सचमुच किडनैप किया था'
इसके बाद 1 जनवरी की सुबह, पुलिस ने एक वैन को रोका. ये पॉल की वैन थी और वह इसमें अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ बिलकुल ठीक था. पकड़े जाने पर उसने पुलिस से कहा कि उसे सचमुच मिडिल ईस्ट के कुछ लोगों ने किडनैप किया था और बाद में उसे छोड़ दिया. लेकिन उसके झूठ इसके इतने गड़बड़ थे कि पुलिस को शक हुआ. ऐसे में जांच के बाद उसे 12 दिन बाद दोबार गिरफ्तार किया गया.
सजा की बारी आई तो सब सच उगला
अब हुआ यूं कि पुलिस का समय और सरकार का पैसा खराब करने के लिए उसे 7 साल की सजा सुनाई जानी थी. लेकिन उसने तुरंत सबकुछ सच उगल दिया कि कैसे उसने ये सब अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा देने के लिए किया था.
उसने बताया कि वह एक दिन के लिए अपनी गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाना चाहता था, इसलिए उसने ये सब किया. इसके बाद उसे जेल तो नहीं हुई लेकिन उसपर 16,218.11 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया गया. साथ ही पॉल को 350 घंटे की सामुदायिक सेवा की सजा भी सुनाई गई.