scorecardresearch
 

फार्ट नहीं रुक रही... सैंडविच खाने के बाद पेट हुआ खराब! दुकानदार पर किया केस

शख्स का दावा है कि कई साल से वो अनियमित फार्ट का शिकार है. उसके मुताबिक एक फूड स्टॉल से सैंडविच खाने के बाद उसे फार्ट की दिक्कत शुरू हुई. इसीलिए शख्स ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कराया है और 10 लाख हर्जाने की मांग की है. हाल ही में मामले की सुनवाई के दौरान शख्स के वकील ने जज के सामने दलील दी. 

Advertisement
X
सैंडविच खाने के बाद शुरू हुई पेट में दिक्कत (सांकेतिक फोटो- गेटी)
सैंडविच खाने के बाद शुरू हुई पेट में दिक्कत (सांकेतिक फोटो- गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्स ने दुकानदार के खिलाफ किया कोर्ट केस
  • मांगा 10 लाख हर्जाना

एक शख्स पिछले 5 साल तक अपनी फार्ट की समस्या से परेशान रहा. उसका दावा है कि कई साल से वो अनियमित फार्ट का शिकार है. शख्स के मुताबिक एक फूड स्टॉल से सैंडविच खाने के बाद उसे फार्ट की दिक्कत शुरू हुई और सालों तक पेट से अजीब-अजीब आवाज आती रही. 

Advertisement

इसीलिए उसने अब दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है और 10 लाख हर्जाने की मांग की है. हाल ही में मामले की सुनवाई के दौरान शख्स के वकील ने जज के सामने दलील दी. 

'डेली स्टार' के अनुसार, 46 साल के इस शख्स का नाम टायरोन प्रेड है. टायरोन दिसंबर 2017 में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ब्रिटेन के बर्मिंघम में क्रिसमस पर मार्केट गए थे. यहां उन्होंने फूड स्टॉल से सैंडविच खरीदकर खाई थी. 

टायरोन ने दावा किया कि इसी के बाद से उनका पेट खराब रहने लगा. उनके वकील ने कोर्ट में बताया कि सैंडविच खाने के कुछ देर बाद टायरोन के पेट में दर्द शुरू हुआ, उन्हें तेज बुखार आया और उल्टियां हुईं. टायरोन कई दिन दस्त से परेशान रहे, कमजोरी के चलते उन्हें हफ्तों बिस्तर पर ही बिताने पड़े.  

Advertisement

शख्स के पेट में गैस बनने लगी

वकील ने यह भी कहा कि सैंडविच खाने के बाद से टायरोन के पेट में गैस बनने लगी. बार-बार फार्ट की वजह से उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा होना पड़ता. इतना ही नहीं उनकी रातों की नींद हराम हो गई. वकील रॉबर्ट पार्किन ने कोर्ट को बताया कि बीमारी कम होने के बाद भी टायरोन के पेट में अजीब सी गड़गड़ाहट की आवाजें आती रहीं. 

रॉबर्ट पार्किन ने आरोप लगाया कि पब्लिक हेल्थ ब्रिटेन की जांच के बाद इस फूड स्टॉल को बंद कर दिया गया था. कथित तौर पर यहां से खाना खरीदने वाले अन्य ग्राहक भी बीमार पड़ गए थे. फिलहाल, कोर्ट में मामले की सुनवाई जारी है.  

 


Advertisement
Advertisement