प्लैटिनम की अंगूठी खो जाए तो दुख होता है. वो अंगूठी शादी की हो तो दुख के शोक भी होता है. और अगर वो प्लैटिनम की शादी की अंगूठी समंदर में खो जाए तो? लाजमी है कि दुख और शोक के साथ करंट का झटका भी लगेगा. क्योंकि इस बात का कोई चांस नहीं बनता कि वो अंगूठी वापस मिलेगी. लेकिन तब आप इंसानी भावना को क्या संज्ञा देंगे जब विशाल समुंद्र में खोई वही अंगूठी छह साल बाद वापस मिल जाए?
दरअसल, साल 2009 में वेयमाउथ बंगदरगाह पर ड्यूटी के दौरान लाइफबोट कर्मी मार्क थ्रोन की अंगूठी समुंद्र में बह गई थी. थ्रोन ने उसे खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. अब छह साल बाद वह अंगूठी थ्रोन के दोस्त स्टीव वूलफोर्ड को बीच पर टहलने के दौरान मिली.
यह मजेदार और चौंकाने वाला किस्सा सुनाते हुए थ्रोन ने कहा, 'मैंने उम्मीद छोड़ दी थी कि अंगूठी वापस मिलेगी. लेकिन अब यह वापस मिल गई और मुझे बहुत खुशी है.'
भाषा से इनपुट