भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को वर्ल्ड कप का मुकाबला हुआ है. इसमें भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में मैच खेला. इसका आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था. लगातार 10 मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम कल का फाइनल मैच हार गई. भारत ने बल्लेबाजी कर 240 रन बनाए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट से भारत को मात दे दी. इस बीच एक अनोखी खबर सामने आई. मामला ये है कि मुंबई में एक शख्स ने मैच को लेकर स्विगी से 51 नारियल ऑर्डर किए थे.
ये नारियल भारतीय टीम की जीत के लिए गुड लक के तौर पर मंगाए गए थे. स्विगी ने इस दिलचस्प खबर को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. इसके बाद ये पोस्ट वायरल हो गया. इसके बाद ये शख्स खुद आगे आया और बताया कि उसने क्यों इतने सारे नारियल ऑर्डर किए थे. स्विगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी, 'ठाणे से किसी ने अभी-अभी 51 नारियल का ऑर्डर दिया है!!! अगर यह फाइनल के लिए है, तो वर्ल्ड कप वास्तव में घर आ रहा है.'
इसके बाद gordon नाम के यूजर ने इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'हां भाई ये ठाणे से कोई भी मैं ही हूं, अनरियल मैनिफेस्टेशन के लिए 51 नारियाल लिए हैं.' सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने ठाणे के इस निवासी की सराहना की, जबकि कई ने विचार किया कि आखिर नारियल कैसे भारत की परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकते हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है, जब फैंस ने इस तरह के टोटके किए हों. इससे पहले एक शख्स ने भारत को जीत दिलाने के लिए 240 अगरबत्तियों का ऑर्डर दिया था. इसके साथ ही लोग सोशल मीडिया पर भी टीम की जीत के लिए दुआ मांगते नजर आए.