scorecardresearch
 

गूगल ने 39 बार ठुकराया, फिर भी नौकरी मांगता रहा युवक, हुआ सफल

सोशल मीडिया पर एक शख्स की सफलता की कहानी वायरल हो रही है. शख्स ने दावा किया है कि वह लंबे समय से गूगल में नौकरी पाने की कोशिश कर रहा था. वह 39 रिजेक्शन झेल चुका है. लेकिन इसके बावजूद उसने 40वें बार भी अप्लाई किया और इस बार उसके हाथ सफलता लग गई. शख्स की कहानी सुनकर गूगल ने भी इसकी सराहना की है.

Advertisement
X
40वें अटेंप्ट में पूरा हुआ गूगल में नौकरी का सपना (फोटो- Tyler Cohen/Reuters)
40वें अटेंप्ट में पूरा हुआ गूगल में नौकरी का सपना (फोटो- Tyler Cohen/Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगस्त 2019 से ही गूगल में नौकरी के लिए अप्लाई कर रहा था शख्स
  • शख्स बोला- जिद और पागलपन में बहुत कम अंतर है

एक शख्स ने अपने सपनों की कंपनी के काम करने के लिए 39 रिजेक्शन झेले और फिर आखिरकार 40वें अटेम्प्ट में उन्हें सफलता मिल गई. इसकी खुशी उन्होंने लिंक्डइन पर भी जाहिर की है. जहां से उनकी कहानी वायरल हो रही है.

Advertisement

शख्स का नाम टायलर कोहेन है. लिंक्डइन पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, वह अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहनेवाले हैं. टायलर DoorDash कंपनी में काम कर रहे थे. वह वहां पर Strategy & Ops के Associate Manager थे. लेकिन वह लगातार गूगल में जॉब के लिए अप्लाई कर रहे थे.

बार-बार कोशिश के बावजूद उन्हें रिजेक्ट कर दिया जा रहा था. आखिर में उनकी 40वीं कोशिश रंग लाई और अब वह गूगल के लिए चुन लिए गए हैं. इसके बाद उन्होंने लिंक्डन पोस्ट पर अपनी खुशी जाहिर की है.

टायलर कोहेन ने अपने रिजेक्शन लेटर्स वाले मेल के स्क्रिनशॉट को शेयर करते हुए लिखा- जिद और पागलपन में बहुत ही कम फर्क है. मैं अब तक यह समझ नहीं पाया हूं कि मेरे अंदर क्या है. 39 रिजेक्शन और एक एक्सेप्टेंस.

टायलर के स्क्रिनशॉट के मुताबिक, 25 अगस्त 2019 से ही गूगल में नौकरी के लिए वह अप्लाई कर रहे थे. उनके पोस्ट पर गूगल के हैंडल से भी रिप्लाई आया. लिखा- यह सफर कितना अद्भुत है, टायलर! निश्चित तौर पर अब समय आ चुका है. इसके साथ ही गूगल की तरफ से एक लाफिंग इमोजी पोस्ट किया गया है.

Advertisement

टायलर के पोस्ट पर 40 हजार से ज्यादा लोगों ने रिएक्ट किया है. लोग कमेंट कर टायलर को बधाई भी दे रहे हैं. टायलर के पोस्ट पर कई लोगों ने अपने रिजेक्शन की कहानी भी बताई है. एक यूजर ने लिखा- मैंने 83 बार अप्लाई किया है. 52 रिजेक्शन मिले हैं और अब भी फाइनल राउंड का इंतजार कर रहा हूं. दूसरे ने लिखा- मैंने तो अब तक 5 या 6 बार ही अप्लाई किया है.

Comments

टायलर को अपना एक्सपीरियंस शेयर करने के लिए लिंक्डइन ने भी धन्यवाद दिया है. लिंक्डइन के हैंडल की तरफ से लिखा गया- एक्सपीरियंस शेयर करने के लिए धन्यवाद. इसे पढ़कर लोग यह समझ सकते हैं कि वह अकेले नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement