scorecardresearch
 

प्राइवेट जेट में रोमांस: पत्नी के बर्थडे पर पति का सरप्राइज गिफ्ट!

अमेरिका के Houston में रहने वाली एक महिला को उनके पति ने बेहद खास गिफ्ट दिया. महिला को यह गिफ्ट काफी पसंद भी आया.

Advertisement
X
Love Cloud की फ्लाइट में पोज देतीं एयर होस्टेस. ( फोटो- Facebook/ Love Cloud Vegas)
Love Cloud की फ्लाइट में पोज देतीं एयर होस्टेस. ( फोटो- Facebook/ Love Cloud Vegas)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Las Vegas में पति ने दिया सरप्राइज गिफ्ट
  • पत्नी को लगता था, ऐसा सिर्फ फिल्मों में हो सकता है

महिला के मन में अक्सर एक ख्याल आता था, लेकिन उन्हें लगता था कि ऐसा सिर्फ फिल्मों में होता है. वह फ्लाइट में पार्टनर के साथ रोमांस करने के बारे में सोचा करती थीं. लेकिन महिला को अंदाजा नहीं था, उनका ये सपना जल्द ही सच होने वाला है. 

Advertisement

अमेरिका के Houston की रहने वाली केथरीन नगुयेन ने बताया कि जनवरी 2022 में वह पति के साथ Las Vegas घूमने गई थीं. यह उनके जन्मदिन का मौका था. पेशे से X-ray technologist केथरीन ने बताया कि पति ने उनके बर्थडे पर बेहद खास सरप्राइज दिया.

ब्रैंडन नगुयेन ने पत्नी केथरीन को प्राइवेट जेट बुक करके जन्मदिन का तोहफा दिया. साथ ही इस प्राइवेट जेट को रोमांटिक अंदाज में सजाया गया था ताकि कपल अपने निजी पलों को खास बना सकें. 

कपल्स के लिए प्राइवेट जेट की खास सर्विस
न्यूयॉर्क टाइम्स से बातचीत करते हुए केथरीन ने कहा कि मैं हमेशा से फ्लाइट में सेक्स करना चाहती थी, लेकिन मुझे लगता था कि ऐसा सिर्फ फिल्मों में होता है. मुझे नहीं पता था कि असल में ऐसी सुविधाएं मौजूद हैं. 

बता दें कि अमेरिका में कई कंपनियां रोमांस करने के लिए कपल्स को प्राइवेट जेट की सर्विस उपलब्ध कराती हैं. लव क्लाउड नाम की एक कंपनी करीब 45 मिनट की फ्लाइट के लिए 74 हजार रुपये चार्ज करती है. रोमांटिक डिनर के लिए भी फ्लाइट सर्विस ली जा सकती है.

Advertisement

'कपल को बचा रहे हैं तलाक लेने से'
Love Cloud के फाउंडर पायलट एंडी जॉनसन कहते हैं कि वे कपल को तलाक लेने से बचाते हैं. कई कपल भी ऐसा कहते हैं कि रोमांटिक फ्लाइट बुक करने के बाद उनका रिलेशनशिप अच्छा हो गया.

30 साल के क्रिस लोपेज ने बताया कि 10 साल के पार्टनर के साथ उनका संबंध थोड़ा खराब चल रहा था. इसके बाद उन्होंने अपने पार्टनर को लव क्लाउड की डिनर फ्लाइट बुक करके सरप्राइज दिया. क्रिस ने बताया कि उनका प्लान सफल रहा और इससे पार्टनर को काफी खुशी मिली.

Advertisement
Advertisement