scorecardresearch
 

बेगूसराय: मुस्लिम युवती ने 5 साल प्रेम-प्रसंग के बाद दलित हिंदू लड़के से मंदिर में रचाई शादी

ब‍ि‍हार के बेगूसराय में मुस्लिम युवती और ह‍िंदू लड़के ने अपने प्यार को जीतते हुए हिंदू रीति-रिवाज से मंदिर में शादी कर ली. इससे पहले 24 अगस्त की रात प्रेमी जब अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था तब परिजनों ने प्रेमी को पीटा तो प्रेम‍िका ने भी जहर खा ल‍िया था.

Advertisement
X
चंदा बीवी और राजीव पासवान ने मजहब की दीवार तोड़कर की शादी.
चंदा बीवी और राजीव पासवान ने मजहब की दीवार तोड़कर की शादी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुस्ल‍िम युवती और ह‍िंदू लड़के ने की शादी
  • ह‍िंदू रीत‍ि-र‍िवाजों से हुई शादी
  • ब‍िहार के बेगूसराय का यह वाकया

बिहार के बेगूसराय में मजहब की दीवार को तोड़ते हुए मुस्लिम युवती चंदा बीबी ने अपने प्यार को जीतते हुए हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में राजीव कुमार पासवान से शादी कर ली. दरअसल, 24 अगस्त की रात प्रेमी राजीव कुमार पासवान जब अपने प्रेमिका चंदा बीवी से मिलने उसके घर पहुंचा था तभी चंदा बीवी के परिजनों ने राजीव को पकड़ कर जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया था.

Advertisement

इस दौरान अपने प्रेमी की पिटाई को देखते हुए प्रेमिका चंदा बीबी ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी जिसके बाद उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया था. इस मामले के बाद दोनों के प्रेम को देखते हुए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने शुक्रवार की रात आर्य मंदिर में दोनों के हिंदू रीति रिवाज से शादी करा दी. चंदा बीवी ने हिंदू धर्म अपनाकर चंदा कुमारी बन राजीव पासवान के साथ शादी रचा ली और काफी खुश है.

दरअसल, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की रहने वाली चंदा को 2016 में टेम्पू चालक राजीव कुमार से बलिया डिज्नीलैंड मेला में मुलाकात हुई थी जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई लेकिन इस रिश्ते से लड़की के परिवार वाले नाखुश थे जिस वजह से राजीव की जमकर मिलने के दौरान पिटाई कर दी गई थी.

Advertisement

राजीव और चंदा इस शादी से काफी खुश हैं. बजरंग दल के लोगों ने इस शादी में अहम भूमिका निभाते हुए दोनों की शादी कराई है. बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक शुभम भारद्वाज ने कहा कि चंदा ने घर वापसी कर हिंदू रीति रिवाज से राजीव के साथ शादी की है. उन्होंने जिला प्रशासन से दोनों की सुरक्षा की भी मांग की है. 

 

Advertisement
Advertisement